logo-image

Chhath Puja 2021: ऋतिक रोशन समेत इन सेलेब्स ने दी छठ की बधाई, फैंस बोले- ठेकुआ पार्सल करता हूं

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व (Chhath 2021) की शुरुआत होती है और अगले चार दिनों तक इसकी धूम रहती है. छठ के दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है

Updated on: 10 Nov 2021, 02:07 PM

highlights

  • देशभर में छठ का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है
  • ऋतिक रोशन ने छठ पर ट्वीट किया है
  • फैंस भी ऋतिक के ट्वीट पर रिएक्शन दे रहे हैं

नई दिल्ली:

देशभर में छठ पूजा (Chhath Puja) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स भी फैंस को छठ पूजा (Chhath 2021) की बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने भी ट्वीट करते हए लोगों को छठ की बधाई दी है. नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत होती है और अगले चार दिनों तक इसकी धूम रहती है. छठ के दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.

यह भी देखें: जानलेवा हमले से शादी तक, इतनी बदल गईं मलाला यूसुफजई

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने फैंस को छठ की बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा है, 'पूजा के महापर्व पर, सभी को मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं.' ऋतिक के इस ट्वीट पर फैंस का रिएक्शन आ रहा है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'धन्यवाद सर आपने बिहार के महापर्व की बधाई दी. पूजा होने के बाद ठेकुआ पार्सल करता हूं मुंबई.'

एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने छठ की बधाई देते हुए लिखा, 'छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ !!.'

शाम के समय छठ पूजा में डूबते सूर्य को अर्घ्य देते समय देवी प्रत्युषा की उपासना की जाती है. यह भी माना जाता है कि सूर्य को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और जीवन की कई समस्याओं से राहत मिलती है, साथ ही रोगों से भी मुक्ति मिलती है. वहीं बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के काम की बात करें तो तो वह जल्द ही फाइटर और कृष 4 में नजर आएंगे. फाइटर में ऋतिक बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में दोनों जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे.