एक बार फिर लौट कर आ रहे हैं संजय खान, जल्द लांच होगी 'अस्सलामुअलैकुम वतन'

पार्टी में उनके बच्चे जायद खान, सुजैन खान और फराह खान अली भी मौजूद हुए

पार्टी में उनके बच्चे जायद खान, सुजैन खान और फराह खान अली भी मौजूद हुए

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
एक बार फिर लौट कर आ रहे हैं संजय खान, जल्द लांच होगी 'अस्सलामुअलैकुम वतन'

संजय खान

अभिनेता एवं निर्माता संजय खान ने 78वें जन्मदिन पर अपने घर पर पार्टी रखी, जिसमें उनके दामाद ऋतिक रोशन और शबाना आजमी, पूनम ढिल्लों और शत्रुघ्न सिन्हा सहित उनके कई दोस्तों ने शिरकत की. इस दौरान संजय ने काले रंग का पठानी कुर्ता पहना हुआ था और इसी रंग का चश्मा लगाया हुआ था.

Advertisment

पार्टी में उनके बच्चे जायद खान, सुजैन खान और फराह खान अली भी मौजूद हुए. इसके अलावा लव सिन्हा, अकबर खान, तलत अजीज, रमेश सिप्पी, मधुर भंडारकर, रणधीर कपूर, सिमी ग्रेवाल, डब्बू रत्नानी और अनू मलिक जैसी दिग्गज हस्तियां भी पहुंची. इस अवसर पर उन्होंने अपनी दूसरी पुस्तक 'अस्सलामुअलैकुम वतन' की घोषणा की.

इसके बारे में संजय ने कहा, "यह सच है कि जन्मदिन पर मैंने अपनी दूसरी किताब 'अस्सलामुअलैकुम वतन' की घोषणा की. मेरी पहली आत्मकथा 'द बेस्ट मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' को पाठकों ने पसंद किया और मुझे उम्मीद है कि दूसरी किताब को उससे ज्यादा प्यार मिलेगा."

Source : IANS

Hrithik Roshan Sussane khan Sanjay khan sanjay khan birthday bash
Advertisment