ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज की शिकायत, पीछा करने का लगाया आरोप

बताया जा रहा है कि 29 पेज के शिकायत लेटर में बर्थडे पार्टी से लेकर ऋतिक और कंगना के रिश्ते का पूरा जिक्र किया गया है।

बताया जा रहा है कि 29 पेज के शिकायत लेटर में बर्थडे पार्टी से लेकर ऋतिक और कंगना के रिश्ते का पूरा जिक्र किया गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज की शिकायत, पीछा करने का लगाया आरोप

ऋतिक रोशन और कंगना रनौत (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में 29 पेज की शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है कि कंगना रनौत ने अपनी मूवी 'सिमरन' रिलीज होने से पहले एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन के खिलाफ आरोप लगाए थे, जिसके बाद इन दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही चला गया।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, एक न्यूज चैनल ने ऋतिक की कंगना के खिलाफ दायर याचिका का खुलासा किया है। इसमें ऋतिक ने आरोप लगाया है कि कंगना ने लंबे समय तक उनका पीछा किया।

ऋतिक ने दावा किया है कि कंगना ने उन्हें मेल भी किए, जिसके संदर्भ में उन्होंने अपना स्मार्टफोन और लैपटॉप पुलिस को सौंप दिया है। एक्टर की तरफ से उनके कानूनी सलाहकार महेश जेठमलानी ने शिकायत फाइल कराई है।

ये भी पढ़ें: #Firstlook: 'पद्मावती' के 'अलाउद्दीन खिलजी' का लुक आया सामने

बताया जा रहा है कि 29 पेज के शिकायत लेटर में बर्थडे पार्टी से लेकर ऋतिक और कंगना के रिश्ते का पूरा जिक्र किया गया है। ऋतिकने उस बात से भी इनकार किया है, कंगना ने उन पर मेंटली और फिजिकली प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

चैनल की रिपोर्ट का दावा है कि मुंबई पुलिस ने केस बंद नहीं होने की पुष्टि की है। बता दें कि कंगना और ऋतिक के बीच यह विवाद तब शुरू हुआ, जब ऋतिक ने एक इंटरव्यू के दौरान कंगना को 'सिली एक्स' कह दिया था।

इसके बाद दोनों की बीच काफी विवाद हुआ और लीगल नोटिस भी जारी हुआ था। अब एक बार यह मामला फिर से सुर्खियो में है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: डेट और वेन्यू हो चुका था तय, लेकिन 'अंगूरी भाभी' ने तोड़ दी थी शादी

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Hrithik Roshan
Advertisment