बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आज 28 साल की हो गईं। 28 नवंबर 1988 में बिलासपुर में जन्मी यामी को ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर विश किया। उन्होंने यामी से पूछा कि क्या वो उनके साथ अगली फिल्म में काम करेंगी? इसके बाद यामी ने जवाब देते हुए लिखा कि यह अब तक का सबसे बेहतरीन बर्थडे विश है।
ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर लिखा, 'हैप्पी बर्थडे यामी गौतम...आज और हमेशा चमकती रहना :) तुम्हारी आंखों के आश्चर्य कभी कम न हो..और अगले में सुपरहीरो का किरदार निभाते हैं! ढेर सारा प्यार..!'
इसके बाद यामी गौतम ने ऋतिक को रिप्लाई किया, 'यह अब तक का सबसे अद्भुत बर्थडे विश है!!! बहुत-बहुत शुक्रिया :)) और हां इस पर काम करते हैं!!!'
गौरतलब है कि ऋतिक रोशन और यामी गौतम 'काबिल' फिल्म में एक साथ नज़र आने वाले हैं। यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज़ होगी। यामी हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ की भी मशहूर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हिंदी, तेलगू, तमिल, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों में काम किया है।