15 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी ' लक्ष्य', ऋतिक ने किया Emotional Tweet

सेना की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सहारा था

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
15 साल पहले आज ही के दिन रिलीज हुई थी ' लक्ष्य', ऋतिक ने किया Emotional Tweet

(फाइल फोटो)

फिल्म 'लक्ष्य' के 15 साल पूरे होने पर इसके प्रमुख अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मंगलवार को भावनात्मक हो गए. ऋतिक ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से उन्होंने एक कलाकार के तौर पर खुद को दोबारा खोजा था. ऋतिक ने ट्वीट किया, 'यह फिल्म मेरे लिए खुद को फिर से खोजने की सुंदर कहानी है. लक्ष्य ने एक अभिनेता के तौर पर मुझे खुद को फिर से तलाशने का मौका दिया. इस फिल्म के माध्यम से मुझे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी जैसे बहुत अच्छे दोस्त मिले.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- स्वरा भास्कर ने पाकिस्तानी फैंस के Tweet पर इस मजाकिया तरीके से दिया जवाब

यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन का जबरा फैन है ये छोटा बच्चा, शहंशाह ने रिट्वीट किया Video

सेना की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सहारा था. 2004 में प्रदर्शित इस रोमांटिक वॉर ड्रामा का निर्देशन फरहान ने किया था और इसका निर्माण रितेश ने किया था. इस फिल्म में प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन ने भी काम किया था. फरहान ने भी इस फिल्म के रिलीज के 15 साल पूरे होने पर ट्वीट करते हुए कहा, 'लगता है अभी कल की ही बात है.'

Hrithik Roshan movies Super 30 release date Hrithik Roshan super 30 movie lakshya movie Hrithik Roshan
      
Advertisment