फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है ऋतिक और कटरीना, इस फिल्म के सीक्वल में आ सकते है नजर

ऋतिक और कटरीना साल 2014 में आई फिल्म 'बैंग-बैंग' के सीक्वल में नजर आ सकते है। इस फिल्म का नाम 'बैंग-बैंग रीलोडेड' होगा।

ऋतिक और कटरीना साल 2014 में आई फिल्म 'बैंग-बैंग' के सीक्वल में नजर आ सकते है। इस फिल्म का नाम 'बैंग-बैंग रीलोडेड' होगा।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है ऋतिक और कटरीना, इस फिल्म के सीक्वल  में आ सकते है नजर

'बैंग-बैंग' के सीक्वल में नजर आ सकते है ऋतिक, कटरीना (फोटो-twitter)

ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार है। खबरों के मुताबिक ऋतिक और कटरीना साल 2014 में आई फिल्म 'बैंग-बैंग' के सीक्वल में नजर आ सकते है। इस फिल्म का नाम 'बैंग-बैंग रीलोडेड' होगा।

Advertisment

बताया जा रहा है कि इस फिल्म के मेकर्स ने टाइटल को रजिस्टर भी करवा लिया है। हालांकि अभी इस फिल्म की आधिकारिक तौर पर कोई भी घोषणा नहीं की गई है।

ट्रेड एनालिस्ट अमूल मोहन ने ट्विटर पर यह खबर शेयर करते हुए कहा, 'बैंग-बैंग के मेकर्स ने इसके सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है। फिल्म का नाम बैंग बैंग रीलोडेड होगा। ऋतिक और कटरीना फिर से इसका हिस्सा हो सकते हैं।'

बता दें कि ऋतिक फिलहाल 'सुपर 30' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके बाद वो 'कृष 4 पर' भी काम करना शुरू करेंगे, जो 2020 में रिलीज होगी। वहीं कटरीना कैफ 'जीरो' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा नजर आएंगे।

और पढ़ें: Race 3: सलमान खान ने रिलीज किया डेजी शाह का फर्स्ट लुक, दिखा हॉट अवतार

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif zero Super 30 bang bang hririk roshan bang bang reloaded
Advertisment