इस हॉलीवुड फिल्म के साथ होगी अक्षय कुमार की 'केसरी' की टक्कर!

फिल्म में कलाकारों जय बारूशेल, अमेरिका फेरेरा, केट ब्लेंकेट और किट हैरिंगटन व अन्य ने अपनी आवाजें दी हैं.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इस हॉलीवुड फिल्म के साथ होगी अक्षय कुमार की 'केसरी' की टक्कर!

'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडेन वर्ल्ड' भारत में 21 मार्च को रिलीज होगी (फोटो: Twitter)

हॉलीवुड फिल्म 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडेन वर्ल्ड' भारत में 21 मार्च को रिलीज होगी. इसी दिन अक्षय कुमार अभिनीत 'केसरी' भी रिलीज होगी.

Advertisment

एक बयान के अनुसार, 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन' सीरीज की तीसरी फिल्म 'यूनिवर्सल पिक्चर्स इंटरनेशनल' और 'ड्रीमवर्क्‍स एनीमेशन' की 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडेन वर्ल्ड' भारत में 2डी, 3डी और आईमैक्स में अंग्रेजी, हिंदी और तेलुगू में लगभग 1,000 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी.

ये भी पढ़ें: डायरेक्टर सुकुमार संग फिल्म नहीं कर रहे हैं महेश बाबू, ट्विटर पर किया ये खुलासा

इस सीरीज की कहानी एक किशोर विकिंग और एक डरावने नाइट फ्यूरी ड्रैगन के बीच अचानक हुई दोस्ती से शुरू होती है.

सीरीज के निर्देशक डीन डेब्लॉइस ने 'हाउ टू ट्रेन योर ड्रैगन: द हिडेन वर्ल्ड' से वापसी की है.

ये भी पढ़ें: जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर सारा अली खान ने शेयर किया ये खास पोस्ट, आप भी देखें

फिल्म में कलाकारों जय बारूशेल, अमेरिका फेरेरा, केट ब्लेंकेट और किट हैरिंगटन व अन्य ने अपनी आवाजें दी हैं.

Source : IANS

akshay-kumar How To Train Your Dragon The Hidden World kesari
      
Advertisment