New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/01/art-24.jpg)
Tiger Shroff Birthday( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Tiger Shroff Birthday( Photo Credit : Social Media)
Tiger Shroff Birthday: बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को नहीं जानता. एक्टर के पूरे देश भर में कई फैंस हैं. साथ ही, फिल्म हीरोपंती से अपनी शुरुआत करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ आज अपना 33 वा जन्मदिन मना रहे हैं. क्या आप जानते हैं, बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ के घर जन्म लेने टाइगर श्रॉफ को असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है. टाइगर को यह नाम उनके पिता ने दिया है. एक्टर का जन्म 2 मार्च 1990 को मुंबई में हुआ था.
टाइगर नाम के पीछे क्या है कारण
आपको बता दें कि, अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे जय हेमंत श्रॉफ को उनकी शैतानियों के कारण टाइगर बोला जाता था. मीडिया से बातचीत के दौरान एक बार जैकी श्रॉफ ने बताया था कि, जब टाइगर छोटे थे तो उन्हें काटने की आदत थी वह टाइगर की भाती काटते थे, इसीलिए उनका नाम टाइगर रखा गया.
एक्टिंग से पहले रखते थे ये शौक
सबको अपने एक्टिंग टैलेंट से इंप्रेस करने वाले टाइगर पहली पसंद एक्टिंग कभी नहीं थी. अभिनेता को हमेशा से मार्शल आर्ट में इंट्रेस्ट रहा है और वह एक प्रशिक्षित मार्शल आर्टिस्ट हैं. टाइगर ने शुरुआत में एक्टिंग के बारे में कभी नहीं सोचा था. बता दें कि, टाइगर बेहद प्रतिभाशाली हैं. साथ ही, उनके पास मार्शल आर्ट, जिम्नास्टिक और डांस में प्रोफेशनली ट्रेंड हैं. उनकी पहली फिल्म "हीरोपंती" में उनके सभी स्टंट उन्होंने खुद किए थे और वो भी बिना रस्सी के.
ये एक्ट्रेस है टाइगर की बेस्ट फ्रेंड
आपको बता दें कि, टाइगर श्रॉफ और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर का बचपन एक-दूजे के साथ बीता है. दोनों एक्टर्स एक-दूसरे के क्लासमेट भी रहे हैं. टाइगर और श्रद्धा को फिल्म 'बागी' में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए भी देखा गया था.
यह भी पढ़ें - Bhool Bhulaiya 3: रूह बाबा बनकर फिर से धूम मचाएंगे कार्तिक, 'भूल भुलैया 3' का टीजर आउट
अब तक इन फिल्मों में कर चुके हैं काम
फिल्म 'हीरोपंती' (Heropanti) से डेब्यू करने के बाद, एक्टर फिल्म 'बागी' (Baghi), 'बागी 2' (Baghi 2) 'वॉर' (War), 'ए फ्लाईंग जट' (A Flying Jatt) , 'सस्टूडेंट ऑफ दी इयर 2' (Student Of The Year 2) में काम किया है. साथ ही, अपनी एक्टिंग टैलेंट के जरिए सभी से सुर्खियां बटोरी है. इसके अलावा एक्टर जल्द ही फिल्म 'गणपथ' (Ganpath) में नजर आने वाले हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक हाल ही में ही रिलीज किया गया था.