/newsnation/media/media_files/2025/01/29/y5UqLrxhWAzknhGimILK.jpg)
Sara Ali Khan rumored boyfriend Arjun Pratap Bajwa Photograph: (News Nation)
Sara Ali Khan Boyfriend: सारा अली खान की फिल्म स्काई फोर्स इन दिनों सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही है. सोशल मीडिया पर सारा के कुछ पोस्ट वायरल हो रहे हैं जिसमें वो अर्जुन बाजवा से साथ हैं. पिछले कुछ समय से दोनों के डेटिंग की खबरें हैं. सारा का बॉयफ्रेंड अर्जुन बाजवा कौन है और इनकी डेटिंग की खबरें आना कैसे शुरु हुआ, आइए जानते हैं.
कितना अमीर है सारा का रुमर्ड बॉयफ्रेंड
अर्जुन प्रताप बाजवा ने छोटी सी उम्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. अभिनेता और मॉडल अर्जुन MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) फाइटर भी हैं. इसके अलावा, उन्होने 'सिंह इज ब्लिंग' और 'बैंड ऑफ महाराजा' फिल्मों में सहायक भूमिका भी निभाई है. अर्जुन ने 2019 में पंजाब की जिला परिषद के सबसे कम उम्र के सदस्य के तौर पर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधित्व किया था. हालांकि, अर्जुन को पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर (ग्रुप बी) के पद के लिए चुना गया था, लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकार नहीं किया. उनके परिवार की बात करें तो अर्जुन, बीजेपी नेता फतेह जंग सिंह बाजवा के बेटे हैं, जो पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं और पहले कांग्रेस से विधायक भी रहे हैं. ऐसे में आप इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं कि वो कितने अमीर है. अमीर खानदार में जन्मे अर्जुन ने अपनी काबिलियत के दम पर भी खूब पैसा कमाया है.
कैसे शुरू हुई डेटिंग?
पिछले साल अक्टूबर 2024 से दोनों के डेटिंग की खबरें मीडिया में आ रही हैं. सोशल मीडिया पर दोनों जिस तरह से पोस्ट करते हैं उसे देखकर यूजर्स का कहना है कि ये दोनों एक दूसरे के प्यार में हैं. इन दोनों ने अपने इंस्ताग्राम अकाउंट पर केदारनाथ की अलग-अलग पिक्चर पहले पोस्ट की थी लेकिन एक ही समय में दोनों वहां मौजूद थे, इसके बाद राजस्थान छुट्टियों की तस्वीरों से भी ये कयास लगाए जाने लगे और अब उनकी गोवा वेकेशन के बाद उनकी डेटिंग की अफवाह और भी तेज हो गयी है. फिलहाल 24 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलिज हुई सारा अली खान की फिल्म स्काई फोर्स अच्छा क्लेक्शन कर रही है. सारा भी अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खुश हैं.