Bomb Threats: अपनी सुरक्षा के लिए करोड़ों खर्चते हैं स्टार्स, करोड़पति हैं सबके बॉडीगार्ड

बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर्स अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है.

बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर्स अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
एडिट
New Update
Amitabh bachchan

अमिताभ बच्चन और जीतेंद्र शिंदे( Photo Credit : सोशल मीडिया)

मुंबई: बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर्स अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है. सुनने में आया है कि बिग बी और धर्मेंद्र के घर के करीब सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मुकेश अंबानी जिन्हें पहले से ही Z+ सुरक्षा दी जाती है. उनके लिए भी स्थानीय प्रशासन में चिंता का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने अपना काम मुस्तैदी से शुरू कर दिया है. बम निरोधक दस्तों को फिल्म स्टार्स के घर भेजकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और साथ ही साथ इस कॉलर की भी तलाश की जा रही है.

Advertisment

वीवीआईपी की सुरक्षा के मामले में सतर्क रहने के लिए उन्हें z+ सुरक्षा दी जाती है. इसमें 50 से ज्यादा सीआरपीएफ कर्मी 24x7 सुरक्षा में तैनात रहते हैं. खतरे और हालात के मुताबिक इनमें एनएसजी कमांडो भी शामिल होते हैं. इनके अलावा बुलेटप्रूफ गाड़ी और एस्कॉर्ट करने के लिए भी एक गाड़ी मिलती है. 

इसके अलावा Z, Y+, Y और YX कैटेगरी की सुरक्षा होती है. सेलेब्रिटीज को किसी भी तरह का खतरा महसूस होने पर हालात के हिसाब से सही लेवल की सुरक्षा दी चुकी है. इसके अलावा बॉलीवुड सेलेब्स अपनी सुरक्षा के लिए खुद भी मोटा पैसा खर्च करते हैं. उनके बॉडी गार्ड्स की सैलरी सुनेंगे तो आपका विदेशों की नौकरी से भरोसा उठ जाएगा.

सलमान खान और शेरा

सलमान भाई के बॉडीगार्ड शेरा को कौन नहीं जानता. वह हर जगह साये की तरह सलमान के साथ रहते हैं. सलमान उन्हें एक साल के 2 करोड़ रुपय देते हैं. ये भी हो सकता है कि रकम अब और बढ़ गई हो.

publive-image

शाहरुख खान और रवि सिंह

बॉडीगार्ड रवि सिंह बॉलीवुड के किंग की सुरक्षा करते हैं. शाहरुख उन्हें एक साल के 2.7 करोड़ रुपय देते हैं.

publive-image

आमिर खान और युवराज घोरपड़े

युवराज घोरपड़े के पास मिस्टर परफेक्शनिस्ट की जिम्मेदारी है. वह आमिर से सालाना 2 करोड़ रुपय की पेमेंट लेते हैं.

publive-image

अक्षय कुमार और श्रेयसे थेले

स्टंट किंग अक्षय को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी श्रेयसे थेले संभालते हैं. इसके लिए वह अक्षय से 1.2 करोड़ रुपय की पेमेंट लेते हैं.

publive-image

अमिताभ बच्चन और जीतेंद्र शिंदे

बिग बी के बॉडीगार्ड जीतेंद्र भी करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी कमाई सालाना 1.5 करोड़ है.

publive-image

Salman Khan akshay-kumar shahrukh khan Amitabh Bachchan Mukesh Ambani
      
Advertisment