मुंबई: बॉलीवुड के लीजेंड्री एक्टर्स अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है. सुनने में आया है कि बिग बी और धर्मेंद्र के घर के करीब सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मुकेश अंबानी जिन्हें पहले से ही Z+ सुरक्षा दी जाती है. उनके लिए भी स्थानीय प्रशासन में चिंता का माहौल है. फिलहाल पुलिस ने अपना काम मुस्तैदी से शुरू कर दिया है. बम निरोधक दस्तों को फिल्म स्टार्स के घर भेजकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और साथ ही साथ इस कॉलर की भी तलाश की जा रही है.
वीवीआईपी की सुरक्षा के मामले में सतर्क रहने के लिए उन्हें z+ सुरक्षा दी जाती है. इसमें 50 से ज्यादा सीआरपीएफ कर्मी 24x7 सुरक्षा में तैनात रहते हैं. खतरे और हालात के मुताबिक इनमें एनएसजी कमांडो भी शामिल होते हैं. इनके अलावा बुलेटप्रूफ गाड़ी और एस्कॉर्ट करने के लिए भी एक गाड़ी मिलती है.
इसके अलावा Z, Y+, Y और YX कैटेगरी की सुरक्षा होती है. सेलेब्रिटीज को किसी भी तरह का खतरा महसूस होने पर हालात के हिसाब से सही लेवल की सुरक्षा दी चुकी है. इसके अलावा बॉलीवुड सेलेब्स अपनी सुरक्षा के लिए खुद भी मोटा पैसा खर्च करते हैं. उनके बॉडी गार्ड्स की सैलरी सुनेंगे तो आपका विदेशों की नौकरी से भरोसा उठ जाएगा.
सलमान खान और शेरा
सलमान भाई के बॉडीगार्ड शेरा को कौन नहीं जानता. वह हर जगह साये की तरह सलमान के साथ रहते हैं. सलमान उन्हें एक साल के 2 करोड़ रुपय देते हैं. ये भी हो सकता है कि रकम अब और बढ़ गई हो.

शाहरुख खान और रवि सिंह
बॉडीगार्ड रवि सिंह बॉलीवुड के किंग की सुरक्षा करते हैं. शाहरुख उन्हें एक साल के 2.7 करोड़ रुपय देते हैं.

आमिर खान और युवराज घोरपड़े
युवराज घोरपड़े के पास मिस्टर परफेक्शनिस्ट की जिम्मेदारी है. वह आमिर से सालाना 2 करोड़ रुपय की पेमेंट लेते हैं.

अक्षय कुमार और श्रेयसे थेले
स्टंट किंग अक्षय को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी श्रेयसे थेले संभालते हैं. इसके लिए वह अक्षय से 1.2 करोड़ रुपय की पेमेंट लेते हैं.

अमिताभ बच्चन और जीतेंद्र शिंदे
बिग बी के बॉडीगार्ड जीतेंद्र भी करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी कमाई सालाना 1.5 करोड़ है.
