उत्तर प्रदेश आखिर बॉलीवुड के लिए क्यों है 'उत्तम प्रदेश', जानें यहां
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चर्चा हुई
उत्तर प्रदेश बॉलीवुड के लिए है 'उत्तम प्रदेश'( Photo Credit : फोटो- IANS)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार की ओर से फिल्म सिटी बनाने के प्रस्ताव से योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की सरकार आमने-सामने आ गई है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से मुलाकात की. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर चर्चा हुई. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर फिल्म सिटी में यूपी सरकार की दिलचस्पी क्यों बढ़ी है.
Advertisment
एक अनुमान के मुताबिक, बॉलीवुड का कुल वैल्यू 183 अरब रूपये का है. 2018 में बॉलीवुड की 180 फिल्में रिलीज हुईं, जिनसे 3300 करोड़ रुपये की कमाई हुई. 2019 में बॉलीवुड की 170 फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जिनसे 4000 करोड़ रुपये की कमाई हुई. हालांकि 2020 में कोरोना वायरस महामारी के चलते बॉलीवुड को 2000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है.
इन फिल्मों को यूपी सरकार से मिली सब्सिडी- (अखिलेश और योगी सरकार)
• बुलेट राजा • मसान • निल बटे सन्नाटा • डेढ़ इश्किया, • थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क • ट्वायलेट एक प्रेम कथा • लुका छिपी, • ड्रीम गर्ल • तेवर • जॉली एलएलबी-2 • शादी में जरूर आना • सोनू के टीटू की स्वीटी • मिर्जा जूलिएट • काशी इन सर्च ऑफ गंगा • मौसम इकरार के दो पल प्यार के • सल्लू की शादी • बरात कंपनी, • महिमा लेहड़ा देवी की • नाइन ओ क्लॉक, • अनारकली ऑफ आरा • पंडित जी बताई ना ब्याह कब होई-2 • हम हैं जोड़ी नंबर वन • नहले पर दहला • बागी भई ले सजना हमार • दबंग सरकार • मुकद्दर
• फिल्म बंधु यूपी में निर्माता और निर्देशक और सरकार के बीच सिंगल-विंडो का काम करती है. • यह एक ऑनलाइन पोर्टल है. • फिल्म बंधु , फिल्म निर्माण से सम्बन्धित सभी सुविधाएं सिंगल विंडो पर उपलब्ध कराती है • प्रमुख सचिव (सूचना) की अध्यक्षता में इसका गठन किया गया है. • फिल्म बन्धु का लक्ष्य फिल्म-निर्माण के लिए उपयुक्त वातावरण तैयार करना है • फिल्म बन्धु का लक्ष्य यूपी को फिल्म निर्माण के हब के रुप में विकसित करना है • फिल्म बंधु' के चेयरमैन अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है "भारतीय संविधान में दर्ज सभी भाषाएं अब हमारी नई फिल्म नीति का हिस्सा हैं." • राज्य सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक, पौराणिक और ऐतिहासिक विरासत को देश-विदेश में प्रचार-प्रसार करना चाहती है • क्षेत्रीय भाषा में बनने वाली फिल्मों में निर्माता को कम से 12 प्रमख कलाकार राज्य से साइन करने होंगे • हिन्दी फिल्मों की स्टार कास्ट में कम से 5 कलाकार स्थानीय होंगे. • अनुदान का दुरुपयोग न हो पाये इसके लिए परिषद ने शर्त रखी है कि फिल्म कम से कम 5 मल्टीप्लेक्स में एक हफ्ते तक चली हो • अब तक ज्यादातर पोस्ट प्रोडेक्शन मुंबई या दक्षिण भारतीय राज्यों में होता है. • यूपी के शहरों में फिल्म लैब के विस्तार को प्रोत्साहित किया जा रहा है • राज्य विकास परिषद, उप्र फिल्म बंधु को इसके लिए सक्रिय किया गया है.
यूपी में फिल्म इंडस्ट्री की बढ़ती दिलचस्पी
• राज्य सरकार की नई फिल्म पॉलिसी से प्रदेश में देसी-विदेशी फिल्मों की शूटिंग बढ़ी है. • सरकार ने राज्य में बनने वाली फिल्मों के लिए अनुदान के नियमों में कुछ बदलाव किये हैं • क्षेत्रीय भाषाओं में बनने वाली सभी फिल्मों को कुल लागत का 50 फीसदी तक अनुदान के रूप में दिया जा रहा है. • हिंदी और अंग्रेजी में निर्मित फिल्मों के लिए अनुदान फिल्म की कुल लागत का अधिकतम 25 फीसदी है. • पहले यह अनुदान प्रदेश में बनने वाली सिर्फ हिंदी या यूपी की क्षेत्रीय भाषाओं वाली फिल्मों मसलन भोजपुरी और अवधी को मिलता था. • हिन्दी फिल्मों में रियल लोकेशंस पर फिल्म शूट करने का चलन बढ़ा है. • फिल्मों में यूपी के शहरों से जुड़ी कहानियां काफी बढ़ी है. • राज्य में फिल्मों को अनुदान मिलने से भी निर्देशकों ने यहां का रुख किया है. • लखनऊ, आगरा, इलाहाबाद, बुंदेलखण्ड, चित्रकूट, मिर्जापुर, बरेली बनारस और वृंदावन राज्य में फिल्मों की शूटिंग के पंसदीदा ठिकाने बनकर उभर रहे हैं. • अखिलेश सरकार ने भी प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए फिल्म पॉलिसी तैयार की थी.