Ali Zafar Birthday: एक मामूली स्केच आर्टिस्ट थे अली जफर, बॉलीवुड आते ही चमक गई थी किस्मत

आज पाकिस्तानी आर्टिस्ट अली जफर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि, अली जफर आज 43 साल के पूरे हो गए हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Ali Zafar in London1615288943 0

Ali Jafar Birthday( Photo Credit : Social Media)

Ali Zafar Birthday: आज पाकिस्तानी आर्टिस्ट अली जफर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. बता दें कि, अली जफर आज 43 साल के पूरे हो गए हैं. अली जफर एक एक्टर और मॉडल होने के साथ-साथ बेहतरीन गायक-गीतकार, मॉडल, अभिनेता, निर्माता, लेखक और चित्रकार भी हैं. क्या आप जानते हैं कि संगीतकार बनने से पहले जफर ने पाकिस्तानी टेलीविजन पर अपनी शुरुआत की थी. बाद में उन्होंने अपना करियर बनाया और कई सारी हिट फिल्में भी दीं, उनके इस कदम ने कई सारे पाकिस्तानी आर्टिस्ट को हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए प्रेरित किया. लेकिन भारत में पाकिस्तानी आर्टिस्ट के बैन होने के कारण अभिनेता को वापस पाकिस्तान जाना पड़ा. आज  अली जफर के जन्मदिन पर चलिए जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें. 

Advertisment

स्कूल में करते थे टॉप

18 मई 1980 को लाहौर में जन्मे अली जफर ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किया था. एक्टिंग और म्यूजिक में पॉपुलैरेटी पाने से पहले अली जफर पर्ल कॉन्टिनेंटल लाहौर की लॉबी में स्केच और पोर्ट्रेट आर्टिस्ट का काम कर चुके हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar)

ये था पहला हिट गाना 

उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत कौलेज में की थी. 'जूनून से भर दे आंचल' उनका पहला गाना था. लेकिन जफर को पॉपुलैरटी सॉन्ग 'चानू' से मिली थी. इस गाने को अली के सबसे हिट गानों में से एक माना जाता है. यह उनके पहले एल्बम 'हुक्का पानी' से था. इस गाने के लिए उन्होंने कई अवार्ड्स भी जीते. 2012 में अली को एशियन मोस्ट सेक्सिएस्ट मेन की लिस्ट में दूसरा स्थान मिला था. अली को एआर रहमान को पीछे छोड़ते हुए Google पर तीसरा सबसे अधिक खोजा जाने वाला संगीतकार भी घोषित किया गया था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar)

यह भी पढे़ं - Cannes 2023: 'छिपकली पहनकर क्यों गईं...? पिंक गाउन और नेकलेस के लिए ट्रोल हुईं उर्वशी रौतेला

इस फिल्म से किया था बॉलीवुड डेब्यू

जफर ने 2010 की बॉलीवुड फिल्म 'तेरे बिन लादेन' में एक लीड रोल के साथ अपनी एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया, जिनमें 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'चश्मे बद्दूर' , 'लंडन, पेरिस, न्यूयॉर्क' और 'डियर जिंदगी' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar)

आमिर खान के रिश्तेदार हैं अली जफर

अली जफर ने आमिर खान की दूर की रिश्तेदार आयशा फाजली से शादी की है. उनकी शादी 28 जुलाई साल 2009 में हुई थी. अली आयशा से पीसी की लॉबी में मिले जब वह वहां स्केच आर्टिस्ट का काम कर रहे थे.  इस कपल की लव स्टोरी उनके फैंस को बेहद पसंद आती है. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ali Zafar (@ali_zafar)

 

ali zafar पाकिस्तानी एक्टर अली जफर entertainment अली जफर Ali Zafar birthday facts Ali Zafar pakistani film industry career अली जफर पाकिस्तान फिल्म Ali Zafar bollywood film Ali Zafar films bollywood अली जफर बर्थडे Pakistani actor Ali Zafar
      
Advertisment