शो KBC 14 में हाउसवाइफ कविता चावला जी ने 1 करोड़ जीत कर रचा इतिहास

शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में हाउसवाइफ कविता चावला ने 1 करोड़ जीत कर इतिहास रच दिया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
kbc 123

AMitabh Bachchan, Kavita Chawla( Photo Credit : Social Media)

शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 (Kaun Banega Crorepati 14) लगातार खबरों का हिस्सा बना हुआ है. हर बार की तरह इस बार भी एक्टर अमिताभ बच्चन (AMitabh Bachchan) इस शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. शो को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो चैनल ने साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. निर्माताओं ने एक प्रोमो जारी करते हुए लिखा है कि 'हाउसवाइफ कविता चावला जी ने ₹1 करोड़ जीत कर केबीसी सीजन 14 में एक नया इतिहास रच दिया! देखिए कौन बनेगा करोड़पति, इस सोमवार और मंगलवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी पर'. शो का प्रोमो दर्शकों का काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

यह भी जानिए -  रश्मिका मंदाना को दिल्ली के मोमोज से हुआ प्यार, तस्वीर शेयर कर खोला दिल का राज

आपको बता दें, चैनल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें 1 करोड़ का इनाम देखा जा सकता है. साथ ही वीडियो में शो (Kaun Banega Crorepati 14) के होस्ट (AMitabh Bachchan) ने कविता (Kavita Chawla) से अगला सवाल पूछते हुए कहा, अगर इसका सही जवाब रहा, तो कविता 7,5 करोड़ रुपये का विजेता पुरस्कार घर ले जा सकती हैं. 

बता दें कि जब केबीसी 14 (Kaun Banega Crorepati 14) शुरू हुआ, तो दिल्ली के आयुष गर्ग इस सीजन के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने 75 लाख, और अब कविता ने पूरी तरह से नया इतिहास रच दिया.  कविता (Kavita Chawla) के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने जीवन के बारे में दिलचस्प किस्से शेयर किए, जिसे सुनकर लोगों को कभी हैरानी हुई तो कभी खुशी. लोग शो (Kaun Banega Crorepati 14) के प्रोमो पर दिल खोलकर रिस्पॉन्स देते हुए नजर आ रहे हैं. 

Housewife Kavita Chawla created history aamir khan in kaun banega crorepati Kaun Banega Crorepati 14 Amitabh Bachchan KBC kbc 14 Kavita Chawla winning 1 crore Kavita Chawla
      
Advertisment