भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

Housefull 4: शैतान का साला बनकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, आने वाला है 'बाला'

हाउसफुल 4 का ये दूसरा गाना एक रैप सॉन्ग है. जिसमें अक्षय का बाल्ड लुक दिखाई दे रहा है. काफी लंबे वक्ते के बाद हाउसफुल 4 के जरिए कॉमेडी में लौट रहे हैं.

हाउसफुल 4 का ये दूसरा गाना एक रैप सॉन्ग है. जिसमें अक्षय का बाल्ड लुक दिखाई दे रहा है. काफी लंबे वक्ते के बाद हाउसफुल 4 के जरिए कॉमेडी में लौट रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Housefull 4: शैतान का साला बनकर आ रहे हैं अक्षय कुमार, आने वाला है 'बाला'

Housefull 4( Photo Credit : YouTube Image)

फरहाद सामीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'हाउसफुल 4' (Housefull 4) का गुदगुदाता हुआ ट्रेलर रिलीज हो चुका है. हाल ही में हाउसफुल 4 का पहला गाना 'एक चुम्मा' रिलीज हुआ था अब फिल्म के दूसरे गाने का टीजर रिलीज किया गया है.

Advertisment

'बाला' नाम के इस गाने के टीजर को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पेज से शेयर किया है. गाने के बोल काफी मजेदार हैं जिसे शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा- शैतान का साला और रावण ने है पाला... क्या आप उससे मिलने को तैयार हैं?

हाउसफुल 4 (Housefull 4) का ये दूसरा गाना एक रैप सॉन्ग है. जिसमें अक्षय का बाल्ड लुक दिखाई दे रहा है. वैसे काफी लंबे वक्त के बाद हाउसफुल 4(Housefull 4) के जरिए अक्षय कॉमेडी में लौट रहे हैं. फिल्म में राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला जैसे सितारे भी मौजूद हैं.

फिल्म इस साल 26 अक्टूबर को दीवाली के मौके पर रिलीज होगी. अक्षय कुमार की ये फिल्म राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मेड इन चाइना (Made in China) और तापसी पन्नु (Taapsee Pannu) की सांड की आंख (Saand Ki Aankh) से टकराएगी.

Source : News Nation Bureau

akshay-kumar Housefull 4 Akshay Kumar Housefull 4
      
Advertisment