रितेश देशमुख के सिर पर चढ़ा बाला का भूत, बीच सड़क पर पूरा किया #BalaChallenge

अब तक बाला चैलेंज (Bala Challenge) को आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, साजिद नाडियाडवाला, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ जैसे कई स्टार पूरा कर चुके हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
रितेश देशमुख के सिर पर चढ़ा बाला का भूत, बीच सड़क पर पूरा किया #BalaChallenge

Riteish Deshmukh( Photo Credit : Instagram @riteishd)

बोटल कैप चैलेंज के बाद अब बाला चैलेंज इनदिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसे अक्षय कुमार ने हाउसफुल 4 को प्रमोट करने के लिए बनाया था. आम आदमी से लेकर स्टार्स तक बाला चैलेंज को पूरा करते हुए नजर आ रहे हैं. फिलहाल अब हाउसफुल 4 के अभिनेता रितेश देशमुख ने बाला चैलेंज को अपने मजेदार अंदाज में पूरा किया है. जिसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है.

Advertisment

वीडियो में रितेश ट्रैफिक जाम में फंसे नजर आ रहे हैं लेकिन तभी वह अचानक अपनी कार से उतरते हैं और फिर बीच सड़क पर ही बाला सॉन्ग पर डांस करने लगते हैं. उनके इस वीडियो को कार में बैठीं कृति खरबंदा, पूजा हेगडे और कृति सेनन ने रिकार्ड किया है.

बता दें कि अब तक बाला चैलेंज (Bala Challenge) को आयुष्मान खुराना, रणवीर सिंह, साजिद नाडियाडवाला, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ जैसे कई स्टार पूरा कर चुके हैं. सभी ने बाला शैतान का साला गाने पर डांस करते हुए अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वहीं दूसरी तरफ आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'बाला' (Bala) रिलीज होने वाली है. फिल्म 'बाला' (Bala) अब 15 नवंबर को रिलीज होगी. जिसमें आयुष्मान गंजेपन की समस्या से जूझते हुए नजर आएंगे. फिल्म में उनके साथ यामी गौतम और भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.

बता दें कि काफी लंबे वक्त के बाद हाउसफुल 4(Housefull 4) के जरिए अक्षय कुमार कॉमेडी में लौट रहे हैं. फिल्म में राणा दग्गुबाती, चंकी पांडे, सौरभ शुक्ला जैसे सितारे भी मौजूद हैं. फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर 26 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाउसफुल 4, राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मेड इन चाइना (Made in China) और तापसी पन्नु (Taapsee Pannu) की सांड की आंख (Saand Ki Aankh) से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी.

Source : News Nation Bureau

Housefull 4 Actor Riteish Deshmukh Bala Challenge
      
Advertisment