फिल्म हाउसफुल 4( Photo Credit : फोटो- @akshaykumar Instagram)
Housefull4 Review: पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull4) आज रिलीज हो चुकी है. फिल्म को रिलीज होने से पहले सोशल मीडिया पर काफी तारीफें मिल रही थीं. 'हाउसफुल 4'(Housefull4) के ट्रेलर और बाला सॉन्ग को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब फिल्म को रिलीज होने के बाद ज्यादा अच्छे रिव्यू नहीं मिल रहे हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull4) को डेढ़ स्टार दिए हैं. इसके साथ ही तरण आदर्श ने लिखा, 'हंसने की काफी कोशिश करने के बाद भी फेल हो गया... बेकार लेखन, भयानक डायरेक्शन और हाउसफुल सीरीज की कमजोर फिल्म...
यह भी पढ़ें: आज से Box office पर होगा दीवाली धमाका, ये बड़ी फिल्में हो रही हैं रिलीज
#OneWordReview...#HouseFull4: DISAPPOINTING.
Rating: ⭐️ ½
Tries too hard to make you laugh, but fails miserably... Bad writing, terrible direction, over the top performances... Weakest film in #HouseFull franchise. #HouseFull4Reviewpic.twitter.com/qHoU7ZicEK— taran adarsh (@taran_adarsh) October 25, 2019
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर को तो खूब तारीफें मिली थीं. इस फिल्म को देखने बाद कई लोग काफी निराश हो गए हैं. 'हाउसफुल 4'(Housefull4) देखने के बाद लोगों ने ट्विटर पर इसके रिव्यूज लिखे हैं. जिनमें ज्यादातर निगेटिव ही हैं. 'हाउसफुल 4' को लेकर ट्विटर पर #Housefull4Review ट्रेंड कर रहा है.
यह भी पढ़ें: सनी लियोन ने लाल साड़ी में किया जबरदस्त डांस, VIDEO देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने
Makhi sir aap Desh bhakti movie hi karo
Nhi toh Expose ho jaoge 😹😹 pic.twitter.com/EOctF0gsmc
— Harish (@Being__Harish1) October 25, 2019
Paise kam pad gaye 😭😭😭#Houseful4pic.twitter.com/sxDY1DLYw2
— MrSmartBeast (@MrSmartbeast) October 25, 2019
बता दें फिल्म 'हाउसफुल 4'(Housefull4) को लगभग 80 करोड़ के बजट पर तैयार किया गया है. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), पूजा हेगड़े, कृति सेनन, बॉबी देओल, कृति खरबंदा और राणा दग्गुबाती मुख्य किरदारों में हैं. फिल्म में 1419 व 2019 में मौजूद किरदारों के सफर को भी दिखाया गया है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो