/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/24/housefull-25.jpg)
पिछले काफी समय से हाउसफुल 4(Housefull4) चर्चा में बनी हुई है. आज फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए हाउसफुल 4 का टीजर रिलीज कर दिया है. फरहाद समीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म हाउसफुल का टीजर देखते ही देखते ट्विटर पर ट्रेंड भी करने लगा है.
अक्षय कुमार ने इसे अपने इंस्टा पेज से शेयर किया है. फिल्म के पोस्टर्स 25 सितंबर को रिलीज होंगे.
Are you ready?... #HouseFull4 posters will unveil tomorrow... Directed by Farhad Samji... Produced by Sajid Nadiadwala... Fox Star Studios presentation. pic.twitter.com/TNAZF9EuCi
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 24, 2019
खबरों की मानें तो फिल्म हाउसफुल का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा. इसके अलावा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 4 राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म मेड इन चाइना (Made In China) से टकराएगी. दोनों ही फिल्में इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें: 'लाल कप्तान' का ट्रेलर हुआ रिलीज, चौंक जाएंगे सैफ को इस अंदाज में देख कर
27 सितंबर को रिलीज हो रहे हाउसफुल 4 के ट्रेलर के दौरान फिल्म के सभी सितारे अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, राणा दग्गुबाती और पूजा हेगडे भी मौजूद होंगे. हाउसफुल के ट्रेलर रिलीज मौके पर फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर फरहाद समजी भी मौजूद होंगे. फिल्म इस साल 26 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो