/newsnation/media/post_attachments/images/2018/09/07/UrvashiRautelaa-55.jpg)
सौजन्य : इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी हॉट और बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती है। लेकिन उन्होंने उस वक्त अपने फैंस को झटका दिया जब एक बेहद ही सिंपल लुक में एक घरेलू महिला की तरह साड़ी पहनी हुई तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। फैंस उर्वशी रौतेला की तस्वीर देखकर सन्न रह गए। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि अपनी ग्लैमरस तस्वीर शेयर करने वाली रौतेला ने ऐसी तस्वीर क्यों डालीं। रौतेला तस्वीर में सिंपल साड़ी और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई हुई बैठी दिखाई दे रही है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है,' इंसान ख्वाहिशो से बंधा एक जिद्दी परिंदा है, जो उम्मीदों से ही घायल है और उम्मीदों से ही जिंदा है।'
हालांकि लोग रौतेला की तस्वीर की तुलना अनुष्का शर्मा से कर रहे हैं। फिल्म 'सुई धागा' में अनुष्का की देसी अंदाज में पहनी हुई साड़ी वाले लुक से रौतेला के लुक को जोड़ रहे हैं। अनुष्का की तरह सोशल मीडिया यूजर्स उर्वशी रौतेला को भी ट्रोल कर रहे हैं।
#UrvashiRautela
— Chris 🇮🇳 (@chrisnastic) September 4, 2018
When she is vs when she is
your GF. your wife. pic.twitter.com/4Kk2pCyCAT
एक अन्य यूजर अनुष्का शर्मा से तुलना करते हुए लिखा, 'साड़ी में आप अनुष्का शर्मा से ज्यादा अच्छी लग रही हैं।'
वहीं उन्हें हॉट अवतार में देखने वाले ने तस्वीर को बेहद ही खराब बताया। हालांकि अबतक पांच लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
लोग इस फोटो को देख कर अंदाजा लगा रहे हैं कि यह तस्वीर उर्वशी के किसी अपकमिंग फिल्म के कैरेक्टर की हो सकती है। हालांकि उर्वशी ने भी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया।