Priyanka Chopra Post: प्रियंका चोपड़ा की हॉट तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, पति निक जोनस के भी उड़े होश

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी शानदार तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस करने में कभी फेल नहीं होती हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
priyanka chopra post

Priyanka Chopra Post( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अपनी शानदार तस्वीरों से फैंस को इंप्रेस करने में कभी फेल नहीं होती हैं. स्टार ने हाल ही में एक रिस्क मैगज़ीन फोटोशूट के लिए पोज़ दिया और उन्होंने तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं. प्रियंका अपनी इन फोटोज में बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं. उनके फैंस को भी ये तस्वीरें बेहद पसंद आ रही हैं और वह फोटोज पर रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ये फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिथा, "पीओवी: आप टोपंगा में सुंदर सांता मोनिका पर्वत देखते हैं, विशेष रूप से गर्म दिन पर, और चारों ओर सब कुछ पूरी तरह खिल गया था तस्वीरों के पीछे यही कहानी है. @thezoereport के लिए शॉट बायो में कहानी का लिंक. @laurendukoff.” पोस्ट पर उनके गायक पति निक जोनास ने मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ दिल-आंखों वाले इमोजी के साथ तस्वीरों पर रिएक्शन दिया. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इसके अलावा, कुछ फैंस ने फोटोशूट को प्रियंका के बेस्ट में से एक बताया. एक यूजर ने कमेंट किया, “ओएमजी…गॉर्जियस .”, जबकि दूसरे ने लिखा, “पीओवी: आप अपनी देसी गर्ल को विश्व स्तर पर कुचलते हुए देखते हैं.” तस्वीरों के अलावा, एक बीटीएस वीडियो और उनके इंटरव्यू के कुछ क्लिप भी ऑनलाइन साझा किए गए हैं. 

यह भी पढ़ें - Vaibhavi Upadhyaya Passed Away: 'साराभाई Vs साराभाई' एक्ट्रेस का एक्सीडेंट के बाद हुआ निधन, शोक में डूबे फैंस 

मैगजीन से बात करते हुए, चोपड़ा जोनास से पूछा गया कि वह एक नई माँ और सपोर्टिंग पत्नी के अपने निजी जीवन में कई भूमिकाओं को कैसे बैलेंस कर रही हैं. प्रियंका ने शेयर किया कि वह किसी चुनौती से नहीं शर्माती हैं, और कहा, "मैं गंदगी में बैठने वालों में से नहीं हूं."

Priyanka Chopra Priyanka nick jonas Priyanka Chopra Latest News Priyanka news Priyanka hot photos Priyanka photos
      
Advertisment