कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (67 वर्ष) के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह सप्ताह भारतीय सिनेमा के लिए भयानक रहा है और अभिनेता बहुत याद आएंगे. उन्होंने ट्विटर पर कहा, "एक और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर जी हमारे बीच नहीं रहे, यह भारतीय सिनेमा के लिए भयानक सप्ताह है. पीढ़ी दर पीढ़ी उनका प्रशंसक वर्ग रहा है. अद्भुत अभिनेता को बहुत याद किया जाएगा. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर के प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना."
यह भी पढ़ें : शादी से ऐन पहले बेहोश हो गए थे ऋषि कपूर और नीतू सिंह, जानें क्यों
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का गुरुवार को निधन हो गया. एक दिन पहले ही इरफान खान के निधन से बॉलीवुड में शोक अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि एक और दिग्गज के निधन से पूरा देश सन्न रह गया है. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के निधन की जानकारी दी. बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एनएच रिलायंस हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. वह कैंसर से पीड़ित थे और सांस लेने में भी समस्या हो रही थी.
ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में अमेरिका से भारत लौटे थे. वहां करीब एक साल तक उनका कैंसर का इलाज चला. 2018 में उन्हें कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी मिली थी. करीब एक साल तक वो न्यूयॉर्क में ही रहे, जहां उनका इलाज चलता रहा. नीतू सिंह मुश्किल घड़ी में ऋषि कपूर के साथ खड़ी रहीं. ऋषि कपूर जब न्यूयॉर्क में इलाज के लिए थे तो नीतू सिंह उनके साथ ही रहीं. ऋषि कपूर ने न्यूयॉर्क से लौटने के बाद 2012 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म 'द बॉडी' की इसी नाम से बनी हिंदी फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम साबित हुई थी.
यह भी पढ़ें : सुपर-डुपर हिट गानों से लवरेज होती थी ऋषि कपूर की फिल्में, आप भी सुनें
ऋषि कपूर हमेशा से ही फिल्मों में अभिनय करने की रूचि रखते थे. ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में 1970 में अपने पिता की फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में ऋषि ने अपने पिता के बचपन का किरदार निभाया था. ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर 1973 में फिल्म बॉबी से किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट डिंपल कपाड़िया थीं.
Source : News Nation Bureau