
अर्जुन रामपाल (फाइल फोटो)
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ने अपनी आगामी फिल्म 'कहानी-2' को लेकर बयान दिया है। अर्जुन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म उनके लिए अच्छी साबित होगी।
अर्जुन रामपाल ने आगे कहा, 'कहानी-2' मेरे लिए बहुत बड़ी फिल्म है। एक एक्टर होने के नाते मुझे लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी है। 'कहानी' फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी, इसलिए उम्मीद है कि 'कहानी-2' मेरे करियर के लिए अच्छी होगी है।'
गौरतलब है कि कहानी-2 का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए एक्ट्रेस विद्या बालन एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में वापसी कर रही हैं। वहीं, अर्जुन एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
हाल ही में विद्या बालन ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
Our Kahaani2 trailer is out...yoohoo !! Here...... Goodluck to us @sujoy_g 👍👍!! https://t.co/7WQ6DHIZI4
— vidya balan (@vidya_balan) October 25, 2016