/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/21/honey-singh-2-93.jpg)
हनी सिंह( Photo Credit : सोशल मीडिया)
अक्षय कुमार और हनी सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. यूं तो कॉन्सर्ट में ऐसा भी कुछ खास नहीं लेकिन एक सीन ऐसा बन गया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खिलाड़ी कुमार और रैप किंग हनी सिंह दोनों मिलकर साथ गा रहे थे. गाते-गाते वे चुप हुए और ऑडियंस में शामिल लड़कों ने गाने को पूरा किया. गाना पूरा किया तो अक्षय उन्हें करेक्शन करने के लिए बोलने लगे.
क्या बोल गए लड़के ?
वीडियो में आप देखेंगे कि हनी सिंह कहते हैं हनी और अक्षय साथ मिलकर 'करेंगे पार्टी सारी रात...' वाला गाना गा रहे थे. अब जैसे ही दोनों चुप होते हैं लड़के चिल्ला पड़ते हैं @#$% में दम है तो बंद करवा लो. इस पर अक्षय उन्हें करेक्ट करवाते हुए 'कान..बेटा कान' कहकर समझाने लगते हैं और हनी भी वो शब्द रिपीट करने से मना करते हैं. दोनों का इस तरह लिरिक्स करेक्ट करवाना सोशल मीडिया यूजर्स को काफी मजाकिया लग रहा है.
क्या कह रहे हैं ट्रोलर्स
सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि जब हनी सिंह गाने में कह चुके हैं तो अब ऐसी शिक्षा का क्या मतलब है. बता दें कि इस गाने पर उस वक्त भी कंट्रोवर्सी हुई थी. पहले गाने में G@#$ शब्द का इस्तेमाल हुआ था लेकिन विरोध के बाद इसे म्यूट कर दिया गया था. हालांकि एक बार जो मार्केट में आ गया उसे किसी भी कोशिश से पब्लिक के दिमाग से नहीं हटाया जा सकता. इसी का एक नमूना हमें इस इवेंट में देखने को मिला.
मजेदार कमेंट्स
अनन्या ने लिखा, ये अक्षय कबसे कॉन्सर्ट करने लगा. अगिलन ने लिखा, जो बंदा Volume-1 जैसा गाना बना सकता है वो G@#$ बोलने से मना कर रहा है. जाएद ने लिखा, हम तो सही गा रहे हैं. कान में दम था ही नहीं. ये अपने ही गाने के लिरिक्स भूल रहे हैं.