Honey Singh: पहनते हैं एक करोड़ की घड़ी और चलाते हैं लग्जरी गाड़ियां, ऐसी है हनी सिंह की लग्जरी लाइफ

सिंगर और रैपर हनी सिंह म्यूजिक की दुनिया के वो स्टार हैं जो रैप म्यूजिक को फ्रंट लाइन में ले लाए.

सिंगर और रैपर हनी सिंह म्यूजिक की दुनिया के वो स्टार हैं जो रैप म्यूजिक को फ्रंट लाइन में ले लाए.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Honey singh

हैप्पी बर्थडे हनी सिंह( Photo Credit : सोशल मीडिया)

सिंगर और रैपर हनी सिंह म्यूजिक की दुनिया के वो स्टार हैं जो रैप म्यूजिक को फ्रंट लाइन में ले लाए. उनका अंदाज इतना अलग था कि वे यूथ के बीच खासे पॉपुलर हुए. यह हनी सिंह का टैलेंट और फैन फॉलोइंग ही थी कि उन्होंने केवल म्यूजिक ही नहीं हिंदी फिल्मों के लिए भी गाने बनाए. एक समय ऐसा था जब हर जगह केवल हनी सिंह का ही नाम था. अपने काम से उन्होंने खूब दौलत और शौहरत कमाई है. एक्टिंग, मॉडलिंग, प्रोड्यूसर, लाइव परफॉर्मर के तौर पर काम कर हनी ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली है. वह जिंदगी आलीशान स्टाइल में जीना पसंद करते हैं. उनके पास महंगी लग्जरी गाड़ियां और एक शानदार घर है. इस घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हनी के नाम दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में अच्छी प्रॉपर्टी है. पंजाब में जो उनका पैतृक घर है उसकी कीमत करीब 3 करोडॉ रुपए है. 

Advertisment

एक करोड़ की घड़ी!

हनी सिंह को महंगी और खास चीजों का शौक है. उनके पास एक Patek Philippe Nautilus की एक घड़ी है. यह कंपनी साल 1839 से घड़ियां बना रही हैं. इनकी घड़ियों की कीमत 88 लाख से 1 करोड़ रुपए के बीच होती है. यह घड़ी ऐसी वैसी नहीं है. इस ब्रांड को रॉयल्टी से जोड़ा जाता है. इस वजह से इस कंपनी के ज्यादातर ग्राहक शाही खानदान के या फिर अल्ट्रा रईस होते हैं. इनमें ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ भी शामिल थीं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि घड़ी की यह ब्रांड कितनी खास होगी.

गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की गाड़ियां

हनी सिंह के पास महंगी गाड़ियों की लंबी लाइन है. बताया जाता है कि उनकी कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 7, ऑडी आर 8, जैगुआर, रोल्स रोयस फैंटम 2, बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं. इस हर एक गाड़ी की कीमत करीब 1.2 करोड़ से 2 करोड़ रुपए तक बताई जाती है.

Honey Singh
Advertisment