/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/24/honeysinghinsonakshiwedding1-54.jpg)
Honey Singh in sonakshi wedding( Photo Credit : file photo)
Honey Singh in sonakshi wedding: सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की रिसेप्शन पार्टी मुंबई में आयोजित की गई, जिसमें सायरा बानो, रेखा, सलमान खान, तब्बू, अनिल कपूर, काजोल और रवीना टंडन सहित कई हस्तियां शामिल हुईं. पार्टी में उनकी हीरामंडी टीम भी नज़र आई जिसमें संजय लीला भंसाली, अदिति राव हैदरी, आदित्य रॉय कपूर, हुमा कुरैशी और विद्या बालन भी शामिल थीं. इस बीच, सोनाक्षी के सबसे अच्छे दोस्त और रैपर यो-यो हनी सिंह भी शादी में शामिल हुए और अपनी दोस्त की शादी में चार चांद लगा दिए.
हनी सिंह ने 'यार तेरा देसी कलाकार' पर किया परफॉर्म
कल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी कर ली, जिसके बाद एक्ट्रेस के परिवार ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन रखा, जिसमें इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए. सोनाक्षी के बेस्ट फ्रेंड और रैपर सिंगर हनी सिंह भी पार्टी में शामिल हुए और पार्टी को शानदार बनाया. हनी सिंह ने 'यार तेरा देसी कलाकार' गाने पर परफॉर्म किया. हनी सिंह ने 'यार तेरा देसी कलाकार' गाते ही पार्टी में मौजूद लोग झूमने लगे.
सोनाक्षी सिन्हा और हनी सिंह का गाना 'देसी कलाकार'
आपको बता दें, गाना 'यार तेरा देसी कलाकार' 2014 का हिट गाना है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा ने हनी सिंह के साथ काम किया था, इस गाने के बाद दोनों की दोस्ती गहरी हो गई और जब सिंगर ने करीब 10 साल बाद वापसी की तो सोनाक्षी ने एक बार फिर अपने दोस्त का साथ दिया. लोग सोनाक्षी और हनी को सिंगर के नए गाने कलास्टार में एक साथ देखने का इंतजार कर रहे थे जो 2024 में रिलीज हुआ था. इस गाने को कुछ ही मिनटों में यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल गए थे.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us