Shehnaaz Gill Post: शहनाज के टॉक शो में दिखें हनी सिंह, फैंस ने पूछ लिया ऐसा सवाल

बिग बॉस सीजन 13 फेम शहनाज गिल को कौन नहीं जानता. शहनाज गिल में अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों का दिल जीता हुआ है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Shehnaaz Gill Post: शहनाज के टॉक शो में दिखें हनी सिंह, फैंस ने पूछ लिया ऐसा सवाल

Shehnaaz Gill Post( Photo Credit : Social Media)

बिग बॉस सीजन 13 फेम शहनाज गिल को कौन नहीं जानता. शहनाज गिल में अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों का दिल जीता हुआ है. बता दें कि, पंजाब की शहनाज गिल जल्द ही सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साख डेब्यू करने जा रही हैं. इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. लेकिन, इन सबके बीच भी वह अपने सेलिब्रिटी टॉक शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल को टाइम दे रही हैं. हाल ही, में शहनाज के शो में सबके फेवरेट पंजाबी रैपर हनी सिंह को देखा गया था. 

Advertisment

आपको बता दें कि, शहनाज गिल ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हनी सिंह के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं और शो के आने वाले गेस्ट के बारे में सबको जानकारी दी. एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "आज भारत के ओजी रैपर यो यो हनी सिंह के साथ शूट किया!"

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल के साथ देसी वाइब्स के सेट से एक बीटीएस वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है. वीडियो में, फोटो ऑप के लिए शहनाज के शो के सेट पर मौजूद पैप्स ने उनसे पूछा कि वह सलमान खान को अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के प्रमोशन के लिए कब इनवाइट कर रही हैं. शहनाज ने हाथ जोड़कर इशारा करते हुए जवाब दिया, "मुझे नहीं पता, लेकिन फिलहाल हनी सिंह अपने एल्बम 3.0 को प्रमोट करने के लिए मेरे साथ हैं."

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, शहनाज ने अपना चैट शो पिछले साल नवंबर में राजकुमार राव के साथ अपने पहले मेहमान के रूप में शुरू किया था. उनके शो में आने वाले कई स्टार्स हैं यह शो शहनाज के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम होता है.

यह भी पढ़ें - Anupam Kher Post: 10 साल की बेटी ने पिता सतीश कौशिक के लिखा ऐसा इमोशनल लेटर, पढ़कर सभी के छलक पड़े आंसू

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, शहनाज 'किसी का भाई किसी की जान' के बाद साजिद खान की फिल्म '100%'  में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही के साथ नजर आने वाली हैं.

desi vibes with shehnaaz gill news nation videos न्यूज़ नेशन Entertainment News news-nation Shehnaaz show Honey Singh Salman Khan news nation live Shehnaaz Gill
      
Advertisment