हॉलीवुड स्टार विन डीजल ने रणवीर सिंह को बताया दीपिका पादुकोण का ब्वॉयफ्रेंड!

दीपिका और रणवीर हॉलीवुड स्टार विन डीजल को उनकी चोरी-छिपे चल रही डेटिंग का खुलासा करने से नहीं रोक पाए।

दीपिका और रणवीर हॉलीवुड स्टार विन डीजल को उनकी चोरी-छिपे चल रही डेटिंग का खुलासा करने से नहीं रोक पाए।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
हॉलीवुड स्टार विन डीजल ने रणवीर सिंह को बताया दीपिका पादुकोण का ब्वॉयफ्रेंड!

विन डीजल के साथ दीपिका पादुकोण (फोटो: इंस्टाग्राम)

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने तो अपने रिश्तों के बारे में चुप्पी साध रखी है, लेकिन वे हॉलीवुड स्टार विन डीजल को उनकी चोरी-छिपे चल रही डेटिंग का खुलासा करने से नहीं रोक पाए। विन डीजल पहली बार भारत के दौरे पर आए थे।

Advertisment

डीजल अपनी फिल्म 'xXX: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के प्रमोशन के लिए दो दिवसीय दौरे पर आए थे, जिसमें दीपिका भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान विन डीजल ने कहा कि दीपिका के 'ब्वॉयफ्रेंड' रणवीर ने उनकी बहुत ही प्यारी तारीफ की।

ये भी पढ़ें: xXx के प्रमोशन पर बोले विन डीजल, 'दीपिका मेरे लिए ऐंजल है'

डीजल ने डिजिटल शो फिल्म कॉरपोरेशन को दिए इंटरव्यू में (जिसकी होस्ट फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा थीं) कहा, 'जिंदगी के अनुभव आपको कई बहुमूल्य चीजें देती हैं। यह तो काफी हास्यास्पद था। अभी पिछली रात रणवीर, उनके ब्वॉयफ्रेंड ने मेरी बहुत ही अच्छे तरीके से तारीफ की। रणवीर ने कहा कि आपका जिस्म बेमिसाल है.. हालांकि उन्होंने बेमिसाल शब्द का प्रयोग नहीं किया था। उन्होंने कहा कि आपका शरीर एक तीसरे व्यक्ति के नजरिए से इतना श्रेष्ठ और प्रभावशाली है। क्योंकि जितने प्रभावशाली तरीके से आप घूमते हैं और जिस तरीके से आप खड़े होते हैं, वह शब्दों और वाक्यों से कहीं ज्यादा असर करता है। और मैं इसका कारण बताता हूं कि यह एक अमेरिकी शहर में बाउंसर रहने के कारण है।'

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के साथ विन डीजल पहुंचे भारत, मुंबई एयरपोर्ट पर किया गया शाही स्वागत

दीपिका और रणवीर के रिश्तों के बारे में लंबे समय से अफवाहें चल रही हैं, लेकिन दोनों से अब तक केवल इतना ही कहा है कि वे एक-दूसरे के लिए बहुत ही खास हैं।

Source : IANS

News in Hindi Ranveer Singh Vin Diesel Deepika padukon
      
Advertisment