'The Lion King' के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के आसार

फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मुफासा के लिए अपनी आवाज दी है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
'The Lion King' के भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के आसार

फिल्म द लायन किंग

रुडयार्ड किपलिंग की क्लासिक किताब 'द जंगल बुक' (The Jungle Book) पर फिल्म बना कर उसमें नई जान डालने के बाद निर्देशक जॉन फेवरू एक बार फिर 'द लायन किंग' (The Lion King) के साथ वापस आए हैं. भारत में डिजनी की इस फिल्म के खूब कमाई करने के कयास लगाए जा रहे हैं. फेवेरू ने सिम्बा के रोमांच को वापस लाने के लिए 1994 के स्क्रीन क्लासिक को अपडेट किया है, जिसमें फोटो-रियलस्टेटिक, कंप्यूटर-जनित एनीमेशन का इस्तेमाल किया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सोनाक्षी सिन्हा ने दी 'धमकी', कहा- अगर मेरे प्रेमी ने मुझे धोखा दिया तो नहीं देख पाएगा अगले दिन का सूरज

कहानी में सिम्बा अपने पिता मुफासा के बाद खुद को प्राइड लैंड के राजा के रूप में सफल करता दिखाई देगा. साथ में उसे अपने अंकल सकार से भी निपटना होगा जो उसके खिलाफ षड्यंत्र करता दिखाई देगा.

यह भी पढ़ें- किम शर्मा को याद आया युवराज सिंह के साथ बीता पल, शेयर की ये तस्वीर

फिल्म के हिंदी संस्करण के लिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने मुफासा के लिए अपनी आवाज दी है, वहीं उनके बेटे आर्यन (Aryan) ने सिम्बा के लिए आवाज दी है. हिंदी संस्करण के गानों को सुनिधि चौहान और अरमान मलिक ने गाया है. भारत में फिल्म 19 जुलाई से 2,140 स्क्रीनों में रिलीज कर दी गई है, जिसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में देखा जा सकता है. यूएई में भी शुक्रवार को फिल्म को हिंदी में रिलीज किया गया है.

Source : IANS

The Lion King box office The Jungle Book The Lion King movie review The Lion King
      
Advertisment