हॉलीवुड फिल्म 'xXx : रिटर्न ऑफ जैंडर केज' को प्रमोट करने के लिए एक्टर विन डीजल भारत आएंगे। इसकी जानकारी दीपिका पादुकोण ने ट्विटर पर दी। इस वक्त दीपिका प्रमोशन के लिए टीम के साथ मैक्सिको में हैं।
दीपिका ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और उसके कैप्शन में लिखा, 'विन, इंडिया बेसब्री से तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है! जल्द ही मुलाकात होगी, 12 और 13 जनवरी को! हम सबका ढेर सारा प्यार! ❤'
साल 2002 में 'xXx' सीरिज की पहली फिल्म आई थी। 'xXx: रिटर्न ऑफ जैंडर केज' इस सीरिज की तीसरी फिल्म है। वहीं, दूसरी फिल्म साल 2005 में रिलीज़ हुई थी।
यह फिल्म सबसे पहले भारत में भारत में 14 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी। अन्य देशों में यह 19 जनवरी को रिलीज़ होगी। दीपिका ने ट्विटर पर लिखा था, 'यह घोषणा करते हुए रोमांचित हूं कि 'xXx: रिटर्न ऑफ जैंडर केज' पहले भारत में रिलीज होगी। दुनिया में कहीं भी रिलीज होने से पहले..14 जनवरी।'
आगामी इंटरनेशनल मूवी में दीपिका सेरेना अंगर की भूमिका में नजर आएंगी। इसमें हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म में रूबी रोज, सैमुअल एल जैक्सन, डॉनी येन और टोनी जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।
इसके अलावा दीपिका संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग भी कर रही हैं। यह पीरियड ड्रामा फिल्म है। इस मूवी में शाहिद कपूर उनके पति का रोल और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाएंगे।