Holi 2019: रंग के सराबोर में डूबा बॅालीवुड, अमिताभ से लेकर इन बड़ी हस्तियों ने दी होली की बधाई

आज देशभर में रंगों का त्यौहार होली को धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहे है. सब पर होली का खुमार छाया हुआ है हर जगह रंगों की बहार देखने को मिल रही है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Holi 2019: रंग के सराबोर में डूबा बॅालीवुड, अमिताभ से लेकर इन बड़ी हस्तियों ने दी होली की बधाई

Holi 2019

आज देशभर में रंगों का त्योहार होली को धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहे है. सब पर होली का खुमार छाया हुआ है हर जगह रंगों की बहार देखने को मिल रही है. लोग एक-दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दे रहे है वहीं जो अपनों से दूर शहर में इस त्यौहार को मना रहे है वो व्हाट्सएप (Whatsapp),फेसबुक (Facebook) के जरीए बधाई संदेश भेज रहे है. वहीं बॅालीवुड के सितारें अपने फैंस को ट्विटर पर होली की शुभकामनाएं दे रहे है.

Advertisment

बॅालीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'होली का त्योहार है , रंग भरी ख़ुशियों की, बौ-छार है दिल, घर, भरे आपका, संपन्न रूप हो सबका
प्रार्थना जो दिल में ढले, ध्यान उन सब को भी मिले, प्राणो की आहुति दे ,जन, देश, प्रति, जो सब, हो-शियार हैं.'

अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने भी होली की बधाई देते हुए होली को उत्‍साह, सौहार्द और प्रेम का पर्व बताया. होलिका दहन के मौके पर उन्‍होंने लोगों से नकारात्‍मक विचार त्‍यागकर सकारात्‍मक विचारों को धारण करने की अपील की है.'

गायक और संगीतकार अदनान सामी ने भी अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी है. 

ईशा देओल राधा-कृष्ण की फोटो शेयर करते हुए होली को की बधाई दी है.

बॉलीवुड सिंगर शान ने भी इंस्टाग्राम के जरीए अपने फैंस को होली मुबारक कहा है.

View this post on Instagram

Happy Holi !!!!🌈❤️🧡💛💚💙

A post shared by Shaan (@singer_shaan) on

Hema Malini Holi 2019 amitabh bacchan
      
Advertisment