/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/21/holi3-40.jpg)
Holi 2019
आज देशभर में रंगों का त्योहार होली को धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी से लेकर तमाम बड़ी हस्तियां होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहे है. सब पर होली का खुमार छाया हुआ है हर जगह रंगों की बहार देखने को मिल रही है. लोग एक-दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दे रहे है वहीं जो अपनों से दूर शहर में इस त्यौहार को मना रहे है वो व्हाट्सएप (Whatsapp),फेसबुक (Facebook) के जरीए बधाई संदेश भेज रहे है. वहीं बॅालीवुड के सितारें अपने फैंस को ट्विटर पर होली की शुभकामनाएं दे रहे है.
बॅालीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'होली का त्योहार है , रंग भरी ख़ुशियों की, बौ-छार है दिल, घर, भरे आपका, संपन्न रूप हो सबका
प्रार्थना जो दिल में ढले, ध्यान उन सब को भी मिले, प्राणो की आहुति दे ,जन, देश, प्रति, जो सब, हो-शियार हैं.'
T 3125 - होली का त्योहार है , रंग भरी ख़ुशित्यों की, बौ-छार है
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2019
दिल, घर, भरे आपका
संपन्न रूप हो सबका
प्रार्थना जो दिल में ढले
ध्यान उन सब को भी मिले
प्राणो की आहुति दे ,जन, देश, प्रति, जो सब, हो-शियार हैं ।। pic.twitter.com/HuyVA3XdmW
अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने भी होली की बधाई देते हुए होली को उत्साह, सौहार्द और प्रेम का पर्व बताया. होलिका दहन के मौके पर उन्होंने लोगों से नकारात्मक विचार त्यागकर सकारात्मक विचारों को धारण करने की अपील की है.'
Holi Hai! This colourful festival signifies the end of bleak winters & heralds the joy of spring. The discarding of negative thoughts & getting empowered with fresh, positive healthy thoughts & actions - the Holika Dahan is behind this philosophy. Come! Let us celebrate Holi! pic.twitter.com/zKRboQMNFK
— Hema Malini (@dreamgirlhema) March 20, 2019
गायक और संगीतकार अदनान सामी ने भी अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी है.
Here’s wishing everyone HAPPY HOLI with much love always!!💖🥰#HoliHai#HappyHoli2019pic.twitter.com/Dc2db7nWZf
— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) March 20, 2019
ईशा देओल राधा-कृष्ण की फोटो शेयर करते हुए होली को की बधाई दी है.
Happy holi 🙏🏼💕 pic.twitter.com/rSd1TL5E2J
— Esha Deol (@Esha_Deol) March 20, 2019
बॉलीवुड सिंगर शान ने भी इंस्टाग्राम के जरीए अपने फैंस को होली मुबारक कहा है.