रजनीकांत तमिलनाडु को पांच दशकों के द्रविड़ शासन से मुक्ति दिलाएंगे: अर्जुन संपत

संपत ने कहा, 'हमने उनसे आग्रह किया कि वह वैकल्पिक राजनीति का अगुआ बनें। जब हमने उनसे राजनीति में आने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वह इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
रजनीकांत तमिलनाडु को पांच दशकों के द्रविड़ शासन से मुक्ति दिलाएंगे: अर्जुन संपत

रजनीकांत (फाईल फोटो)

हिंदू मक्कल काची के अध्यक्ष अर्जुन संपत ने सोमवार को कहा कि उन्होंने सुपरस्टार रजनीकांत से राजनीति में आने का आग्रह किया और उन्होंने उनसे कहा कि वह इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।

Advertisment

रजनीकांत (67) के साथ उनके आवास पर एक घंटे बातचीत के बाद संपत ने संवाददाताओं से कहा, 'रजनीकांत सर तमिलनाडु को पांच दशकों के द्रविड़ शासन से मुक्ति दिलाएंगे।'

उन्होंने कहा कि 'कबाली' के अभिनेता को अच्छी तरह पता है कि व्यवस्था भ्रष्ट है।

और पढ़ें: मुबंई: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अंजली श्रीवास्तव ने की आत्महत्या

संपत ने कहा, 'हमने उनसे आग्रह किया कि वह वैकल्पिक राजनीति का अगुआ बनें। जब हमने उनसे राजनीति में आने के लिए कहा तो उन्होंने कहा कि वह इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि तमिलनाडु के लोगों के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया तो उन्हें अपराध बोध महसूस होगा।'

रजनीकांत ने आगे कहा कि वह तभी राजनीति में आएंगे, जब उन्हें लगेगा कि वह हिमालयी और मैदानी नदियों को आपस में जोड़कर एक राष्ट्रीय ग्रिड बनाने का अपना सपना साकार कर सकते हैं।

संपत ने यह भी कहा कि रजनीकांत ने अध्यात्म के बारे में भी बात की।

और पढ़ें: क्या सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' को जून में रिलीज हो रही इन 4 फिल्मों से मिल सकती है कड़ी टक्कर!

Source : IANS

Rajnikanth Hindu Makkal Katchi leader
      
Advertisment