'पद्मावती' को लेकर इन दिनों बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक चारों ओर बवाल मचा हुआ है। फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान जमकर बवाल हुआ था। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने फिल्म की शूटिंग रोक कर सेट पर तोड़ फोड़ की और फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ बदसलूकी भी की गई।
फिल्म 'पद्मावती' के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हिन्दू जनजागृति समिति ने सेंसर बोर्ड को फिल्म 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' के लिए चेताया है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने पत्र लिखकर फिल्म की कहानी पर चिंता व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें- 'पद्मावती' पर बवाल के बाद भंसाली की सफाई, फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी से सबंधित कोई प्रेम प्रसंग नहीं
एक वेबसाइट के अनुसार रमेश शिंदे एक पत्र में लिखा है कि भारतीयों के पैसों पर करोड़ों कमाकर, घमंड में चूर, आलिशान गाडियों में घूमनेवाले इन बॉलीवुडवालों को जनता ने दिखा दिया है कि अब सिनेमा और कला के नाम पर हिन्दुओं के शौर्य के इतिहास के साथ छेड़छाड़ सहन नहीं की जायेगी।
'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' पर सेंसर बोर्ड को चेतावनी देते हुए संगठन ने कहा 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' फिल्म का भी मथुरा की परंपराओं का अपमान करने के लिए मथुरावासियों ने विरोध किया है। इसके साथ ही सिनेमा द्वारा हो रहे इन अनुचित बातों पर और इतिहास के साथ छेड़छाड़ पर सेंसर बोर्ड समय पर ही रोक लगाए, ऐसी हमारी मांग है।
आगे उन्होंने चेतावनी देते हुए लिखा है कि पद्मावती के अनुभव से इस निर्देशक('टॉयलेट-एक प्रेम कथा' के निर्देशक) को सबक सीखना चाहिए और हिन्दू परंपराओं का अनादर नहीं करना चाहिए। इससे पूर्व भी जोधा-अकबर, बाजीराव-मस्तानी के समय भी विरोध हुआ था।
इन दोनों फिल्मों में इतिहास को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया था। किसी भी ऐतिहासिक घटनाक्रम में परिवर्तन कर फिल्म में मसाला डालने के लिए यदि कुछ प्रसंग जोडे गए, तो ऐसी फिल्मों का विरोध होना स्वाभाविक है।
यह भी पढ़ें- अक्षय की फिल्म का विरोध जारी, 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के डायरेक्टर की जीभ काटने वाले को 1 करोड़ का इनाम
'टॉयलेट-एक प्रेम कथा' में अक्षय कुमार और भूमि पाडनेकर मुख्य भूमिका निभा रहे है। नंदगांव और बरसाना गांव के संतों का फिल्म के प्रति रोष जारी है। बता दें कि फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित है। जिसमें कॉमेडी के साथ सफाई पर ध्यान नहीं देने वालों पर व्यंग भी कसती है।
Source : News Nation Bureau