लोकप्रिय किताब 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे सुशांत सिंह राजपूत, हिंदी रीमेक का नाम होगा 'किजी और मैनी'

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय किताब 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' के लेखक जॉन ग्रीन किताब पर आधारित हिंदी फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। इस किताब पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय किताब 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' के लेखक जॉन ग्रीन किताब पर आधारित हिंदी फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। इस किताब पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
लोकप्रिय किताब 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे सुशांत सिंह राजपूत, हिंदी रीमेक का नाम होगा 'किजी और मैनी'

सुशांत सिंह राजपूत

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय किताब 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' के लेखक जॉन ग्रीन किताब पर आधारित हिंदी फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। इस किताब पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।

Advertisment

हिंदी रीमेक का नाम 'किजी और मैनी' होगा, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे।

मुकेश छाबड़ा निर्देशित फिल्म में सुशांत के साथ नई अभिनेत्री संजना संघी नजर आएंगी।

अभिनेता ने बुधवार शाम ट्विटर के जरिए जॉन ग्रीन से बात की।

ग्रीन ने ट्वीट किया, 'मैं इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं, किसी फिल्म को देखने के लिए इतना उत्साह कभी नहीं रहा।'

और पढ़ें- पीएम मोदी का 'स्वयं सहायता समूहों' से संवाद, कहा- यह ग्रुप महिलाओं को जागरूक और मजबूत बना रहें

 इस पर सुशांत ने किरदार के सबसे मशहूर कथन का इस्तेमाल करते हुए लिखा, 'मैं एक रोलर कोस्टर पर हूं, जो सिर्फ ऊपर जाता है, मेरे दोस्त।'

उन्होंने यह भी कहा, 'यह एक शानदार किताब है जॉन, इसे लिखने के लिए आपका एक बार फिर धन्यवाद और हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे कि आपको निराश न करें और हमारी शूटिंग के दौरान रोलर कोस्टर बस ऊपर जा रहा है, मेरे दोस्त..नमस्ते जॉन ग्रीन।'

फिल्म की शूटिंग पहले ही जमशेदपुर में शुरू हो चुकी है और इसके कुछ दृश्यों की शूटिंग कोलकाता और दिल्ली में भी होगी।

और पढ़ें- दिल्ली: चोरी करने से पहले चोर ने जमकर लगाए ठुमके, सीसीटीवी में कैद फुटेज

Source : IANS

movie keiji aur meini book the fault in or star writer john green
Advertisment