/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/12/55-Shushank.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय किताब 'द फॉल्ट इन ऑर स्टार्स' के लेखक जॉन ग्रीन किताब पर आधारित हिंदी फिल्म देखने के लिए उत्साहित हैं। इस किताब पर 2014 में हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।
हिंदी रीमेक का नाम 'किजी और मैनी' होगा, जिसमें सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे।
मुकेश छाबड़ा निर्देशित फिल्म में सुशांत के साथ नई अभिनेत्री संजना संघी नजर आएंगी।
अभिनेता ने बुधवार शाम ट्विटर के जरिए जॉन ग्रीन से बात की।
ग्रीन ने ट्वीट किया, 'मैं इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं, किसी फिल्म को देखने के लिए इतना उत्साह कभी नहीं रहा।'
उन्होंने यह भी कहा, 'यह एक शानदार किताब है जॉन, इसे लिखने के लिए आपका एक बार फिर धन्यवाद और हम अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे कि आपको निराश न करें और हमारी शूटिंग के दौरान रोलर कोस्टर बस ऊपर जा रहा है, मेरे दोस्त..नमस्ते जॉन ग्रीन।'
फिल्म की शूटिंग पहले ही जमशेदपुर में शुरू हो चुकी है और इसके कुछ दृश्यों की शूटिंग कोलकाता और दिल्ली में भी होगी।
और पढ़ें- दिल्ली: चोरी करने से पहले चोर ने जमकर लगाए ठुमके, सीसीटीवी में कैद फुटेज
Source : IANS