/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/15/hina-khan-1543383754-979x450-42-5-10.jpg)
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट हिना खान सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. बोल्ड और बिंदास हिना इन दिनों टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का किरदार निभा रही हैं. जल्द ही हिना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. अपने लुक को लेकर चर्चा में रहने वाली हिना ने हाल ही में एक मैगजीन को दिए गए इंटरव्यू में पोर्न देखने का अनुभव शेयर किया. उन्होंने बताया कि पहली बार पोर्न मूवी देखने पर उन्हें कैसा लगा था.
View this post on InstagramHello December! ✨ @fhmindia girlfriend of the month! 📸 @tanmay_studio
A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on
हिना ने बताया- ''पहली बार एडल्ट फिल्म देखना मेरे लिए आंखें खोल देने जैसा था.' मुझे लगता है कि यह हम से संबंधित है.इसके बाद जब हिना से पूछा गया कि महिलाओं से जुड़ा एक ऐसा सीक्रेट कौन-सा है, जो पुरुषों को पता होना चाहिए? जिसके जवाब में हिना ने बताया कि महिलाएं सीक्रेट्स और रहस्य से भरी हुई हैं. किसी जरुरी चीज को डिस्क्लोज करना ठीक नहीं है.
बता दें कि हिना बिग बॉस के घर में रहकर काफी फेमस हुई थीं. हिना की फिल्म की शूटिंग जम्मू में चल रही है. इस फिल्म में हिना एक इंडिपेंडेंट और जिम्मेदार लड़की की भूमिका निभाएंगी. वहीं इसमें उनके साथ फरीदा जलाल, हिना की दादी के किरदार में दिखेंगी.