Hacked के लिए हिना खान को इस एक्टर ने किया Troll, तो मिला ये करारा जवाब

फिल्म 'हैक्ड' (Hacked) में हिना खान (Hina Khan) के अलावा रोहन शाह (Rohan Shah), मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कर नजर आएंगे

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Hacked के लिए हिना खान को इस एक्टर ने किया Troll, तो मिला ये करारा जवाब

हिना खान( Photo Credit : फोटो- @realhinakhan Instagarm)

टीवी जगत के फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपनी पहचान बनाने वालीं हिना खान (Hina Khan) की फिल्म 'हैक्ड' (Hacked) जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का दमदार ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसको फैंस ने काफी पसंद भी किया है. फिल्म में हिना खान लीड रोल में नजर आएंगी. विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' के ट्रेलर में एक तरफ जहां संस्कारी बहू हिना का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है.

Advertisment

वहीं बॉलीवुड के बेबाक अभिनेता और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने हिना की फिल्म को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसका हिना खान ने करारा जवाब दिया है. कमाल खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं हैरान हूं ये जानकर की कि किसी ने हिना खान के साथ फिल्म बनाई है. लेकिन सवाल ये है कि फिल्म देखेगा कौन? मैं 100% निश्चित हूं कि फिल्म सिर्फ हिना खान ही देखेंगी.'

यह भी पढ़ें: सरकार विरोधी Tweet करने वाले इस फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर ने लगाया 'जय श्रीराम' का नारा

कमाल खान (KRK) के इस ट्वीट पर हिना खान ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ' मैंने अभी तक जिस भी प्रोजेक्‍ट पर काम किया है, हर फैन, हर प्रशंसा करने वाला जो आज मेरे साथ हैं. बिना किसी कारण किसी को नीचा दिखाना समझ से परे है. मैं आपके लिए महत्वहीन हो सकती हूं लेकिन आज मैं जहां हूं वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है.'

यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ का ऐसा Video हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर बोले लोग- सलमान बहुत खुश...

फिल्म 'हैक्ड' 7 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है. फिल्म 'हैक्ड' (Hacked) में हिना खान (Hina Khan)  के अलावा रोहन शाह (Rohan Shah), मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कर नजर आएंगे. फिल्म फिल्म में साइबर क्राइम के बारे में गहराई से दिखाया जाएगा और इस बात की भी चेतावनी दी जाएगी कि वेब में अपनी हर छोटी-बड़ी बातों को शेयर करना किस हद तक हानिकारक हो सकता है.

Source : News Nation Bureau

Hina khan reply KRK Hacked Trailer Hina Khan KRK tweet hina khan film
      
Advertisment