New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/05/hina-khan-79.jpg)
हिना खान( Photo Credit : फोटो- @realhinakhan Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हिना खान( Photo Credit : फोटो- @realhinakhan Instagarm)
टीवी जगत के फेमस शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपनी पहचान बनाने वालीं हिना खान (Hina Khan) की फिल्म 'हैक्ड' (Hacked) जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का दमदार ट्रेलर लॉन्च हो चुका है जिसको फैंस ने काफी पसंद भी किया है. फिल्म में हिना खान लीड रोल में नजर आएंगी. विक्रम भट्ट की फिल्म 'हैक्ड' के ट्रेलर में एक तरफ जहां संस्कारी बहू हिना का बोल्ड अवतार देखने को मिल रहा है.
वहीं बॉलीवुड के बेबाक अभिनेता और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने हिना की फिल्म को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसका हिना खान ने करारा जवाब दिया है. कमाल खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं हैरान हूं ये जानकर की कि किसी ने हिना खान के साथ फिल्म बनाई है. लेकिन सवाल ये है कि फिल्म देखेगा कौन? मैं 100% निश्चित हूं कि फिल्म सिर्फ हिना खान ही देखेंगी.'
यह भी पढ़ें: सरकार विरोधी Tweet करने वाले इस फेमस बॉलीवुड डायरेक्टर ने लगाया 'जय श्रीराम' का नारा
I got shocked to know that someone has made a film with #HinaKhan! Who will watch it? I am 100% sure that it will be watched by alone Hina Khan only! #BB13 #BiggBoss13
— KRK (@kamaalrkhan) February 2, 2020
कमाल खान (KRK) के इस ट्वीट पर हिना खान ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, ' मैंने अभी तक जिस भी प्रोजेक्ट पर काम किया है, हर फैन, हर प्रशंसा करने वाला जो आज मेरे साथ हैं. बिना किसी कारण किसी को नीचा दिखाना समझ से परे है. मैं आपके लिए महत्वहीन हो सकती हूं लेकिन आज मैं जहां हूं वहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है.'
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ का ऐसा Video हुआ वायरल, सोशल मीडिया पर बोले लोग- सलमान बहुत खुश...
Every project I’ve got so far, every appreciator, every fan I have today. I have earned it with my hardwork n talent. And that’s what got me the film and THAT’S WHAT MATTERS. Not PR brokers, so @KVBohra people are smart enough to see through such stunts and acknowledge good work. https://t.co/KQgq7NQMZ9
— SAM #NoWhereToHide (@eyehinakhan) February 2, 2020
फिल्म 'हैक्ड' 7 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली है. फिल्म 'हैक्ड' (Hacked) में हिना खान (Hina Khan) के अलावा रोहन शाह (Rohan Shah), मोहित मल्होत्रा और सिड मक्कर नजर आएंगे. फिल्म फिल्म में साइबर क्राइम के बारे में गहराई से दिखाया जाएगा और इस बात की भी चेतावनी दी जाएगी कि वेब में अपनी हर छोटी-बड़ी बातों को शेयर करना किस हद तक हानिकारक हो सकता है.
Source : News Nation Bureau