/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/18/11-resha.jpg)
हिमेश रेशमिया
म्यूजिक डायरेक्टर-एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया ने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने टीवी एक्ट्रेस सोनिया कपूर के साथ मुंबई में सात फेरे लिए। शादी के अगले दिन दोनों हनीमून के लिए निकल गए थे।
इन दिनों हनीमून पर गए हिमेश रेशमिया सोशल मीडिया पर तसवीरें साझा की। इसी दौरान हिमेश ने अपनी बीवी के साथ रोमांटिक डिनर का एक वीडियो पोस्ट किया।
इस वीडियो में दोनों कपल बहुत खूबसूरत नज़र आ रहे हैं। वीडियो में फिटनेस फ्रीक हिमेश रेशमिया काला चश्मा लगाए सलाद खाते हुए दिखाई दे रहे है।
सोशल मीडिया पर साझा की गई वीडियो में यूजर्स हिमेश को ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने लिखा, रात को चश्मा कौन लगाता है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कच्चा पालक खा रहा है।
कुछ यूजर ऐसे भी थे जिन्होंने हिमेश से नए गाने की फरमाइश की।
A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh) on May 17, 2018 at 11:36am PDT
और पढ़ें: कंगना को रेप 'जोक' पर हंसना पड़ा महंगा, ट्विटर पर यूजर्स ने लगाई क्लास
बता दें कि 2017 में हिमेश ने पत्नी कोमल से आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। दोनों की शादी करीब 22 साल तक चली।
हिमेश 'आशिक बनाया आपने', 'तेरा सुरूर', 'झलक दिखलाजा' और 'हुक्का बार' जैसे हिट गाने गा चुके हैं। उन्होंने 'आपका सुरूर' फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा वह रिएलिटी शो भी जज करते हैं।
और पढ़ें: #Hiriye: 'रेस 3' के पहले गाने का टीज़र रिलीज़, जैकलीन ने किया पोल डांस
Source : News Nation Bureau