logo-image

हिमेश रेशमिया ने कहा- लोग मेरी आलोचना करते हैं...

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने यह भी बताया कि वह साल 2014 में आई उनकी फिल्म 'द एक्सपोज' के सीक्वेल पर भी काम कर रहे हैं

Updated on: 15 Jan 2020, 05:38 PM

नई दिल्ली:

म्यूजिक डायरेक्टर-एक्टर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) इस महीने के आखिर में अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy and Heer) के साथ अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं और उनका कहना है कि वह अपने अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ फिल्म समीक्षकों की भी सराहना हासिल करना चाहते हैं.

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने यह भी बताया कि वह साल 2014 में आई उनकी फिल्म 'द एक्सपोज' के सीक्वेल पर भी काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम को मिला इंसाफ, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

फिल्म में अपनी सह-कलाकार सोनिया मान के साथ 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' (Happy Hardy and Heer) का प्रचार करते हुए हिमेश ने कहा, 'मेरे लिए, एक परफॉर्मर के तौर पर इस विवाद को खत्म करना जरूरी है कि मुझे फिल्में करनी चाहिए या नहीं. मेरे अभिनय के प्रति लोगों के तमाम विचार हैं, जिनकी मैं सराहना करता हूं. मेरी कुछ फिल्में चलीं तो कुछ नहीं चलीं. 'एक्सपोज' में मुझे समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और फिल्म ने अच्छा कारोबार भी किया था. अब हम फिल्म का सीक्वेल बना रहे हैं.'

यह भी पढ़ें: Video: नतीजे जान Shocked हो गईं दीपिका पादुकोण, बाजार में किया था Acid एक्सपेरिमेंट

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने इस बात को स्वीकारा कि एक अभिनेता के तौर पर उनका सफर नियमित नहीं रहा है. उन्होंने कहा, 'मैं नियमित सफर का हिस्सा नहीं रहा हूं. यह एक नियमित कलाकार का सफर नहीं है. संगीतकार बनने से पहले मैं एक धारावाहिक निर्माता के रूप में काम करता था. गायक के तौर पर भी मुझे सफलता मिली. अपने सफर में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और मैंने खुद को नए रूप में गढ़ने की कोशिश की क्योंकि मेरा मानना है कि हर कलाकार को एक शानदार शुक्रवार की तलाश रहती है.'

अपनी इस आगामी फिल्म के बारे में हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने कहा, 'इसका सफर बहुत कठिन रहा, लेकिन हम इसके निष्कर्ष से खुश हैं. 31 जनवरी को हमें दर्शकों और समीक्षकों की राय का पता लगेगा और मैं उनके दिलों को जीतना चाहता हूं. अगर लोग मेरी आलोचना करते हैं तब मुझे लगता है कि मुझे उनके दिलों को जीतना चाहिए क्योंकि यह और भी ज्यादा कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है.'