बॉलीवुड में साल 2016 में कई जोड़ियां बनी और टूटी हैं। अब इस लिस्ट में सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया का नाम भी जुड़ने जा रहा है। खबरों के मुताबिक, हिमेश ने शादी के 22 साल बाद अपनी पत्नी कोमल से तलाक के लिए केस किया है।
एक पॉपुलर टैबलॉयड के ख़बर के मुताबिक, हिमेश ने मंगलवार को बांद्रा के फैमिली कोर्ट में कोमल से तलाक के लिए केस फाइल किया। पिछले कई महीनों से दोनों अलग रह रहे थे। बताया जा रहा है कि अलग होने की वजह एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर है।
हिमेश ने टैबलॉयड को बताया, 'कभी-कभी जिंदगी में एक-दूसरे को सम्मान देना सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है। साथ ही अपने रिलेशनशिप को भी सम्मान देना चाहिए। कोमल और मैंने साथ मिलकर अलग होने का फैसला किया है। इस फैसले को लेकर हम दोनों और हमारे घरवालों के बीच कोई समस्या नहीं है। कोमल हमेशा हमारी फैमिली का एक हिस्सा रहेगी।'
वहीं, हिमेश की पत्नी कोमल ने कहा, 'हिमेश और मैं एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और हमेशा करेंगे। यह फैसला हमने साथ मिलकर और सोच-समझकर लिया है।'
HIGHLIGHTS
- हिमेश ने तलाक के लिए बांद्रा के फैमिली कोर्ट में केस किया
- पिछले कई महीनों से हिमेश-कोमल अलग रह रहे थे
- अलग होने की वजह एकस्ट्रा मैरिटल अफेयर बताई जा रही है
Source : News Nation Bureau