एक तरफ जहां गुजरात में मोदी मैजिक का जादू चला वही हिमाचल की पहाड़ियों पर भी कमल खिला है। गुजरात के साथ हिमाचल में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े छूकर जीत हासिल की।
इस जीत का स्वाद बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की बहन अर्पिता खान के ससुर अनिल शर्मा को भी मिला है।
कांग्रेस के 'हाथ' का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले अनिल शर्मा ने हिमाचल के मंडी में जीत हासिल की है।
बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा ने 2007 और 2012 में कांग्रेस की तरफ से जीत का परचम लहराया था। इस बार भी अनिल शर्मा ने जीत हासिल की है।
अनिल शर्मा ने कांग्रेस की चंपा ठाकुर को पछाड़ लगातार तीसरी बार वो मंडी विधानसभा चुनाव की जीत अपने नाम की।
और पढ़ें: बिग बी ने थाईलैंड में 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की शूटिंग पूरी की
अनिल शर्मा के बेटे आयुष रखेंगे बॉलीवुड में कदम
बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान तीन साल के लंबे इंतजार के बाद अपनी बहन के पति आयुष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे है। सुपरस्टार सलमान खान ने ट्विटर पर अपने प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'लवरात्री' की घोषणा की। 'लवरात्रि' सलमान के प्रोडक्शन बैनर सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) के तहत रिलीज होने वाली पांचवी फिल्म होगी।
और पढ़ें: हिमाचल में बीजेपी की सरकार, जानें कांग्रेस की हार के 7 बड़े कारण
Source : News Nation Bureau