VIDEO: रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' की पहला गाना रिलीज

मां बनने के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' का पहला गाना 'ओए हिचकी' रिलीज हो गया है।

मां बनने के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' का पहला गाना 'ओए हिचकी' रिलीज हो गया है।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
VIDEO: रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' की पहला गाना रिलीज

मां बनने के बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' का पहला गाना 'ओए हिचकी' रिलीज हो गया है। रानी ने ये गाना अपने खुद के स्कूल में जाकर रिलीज किया।

Advertisment

इस गाने में दिकाया गया है कि रानी लोअर इनकम परिवार वालों के बच्चों की टीचर बनी है। वह उनके साथ खेलते, डांस करते और उनकी जिंदगी के सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करती दिख रही है।

सुफी गायकी के लिए जाने जाने वाली सिंगर हर्षदीप कौर की आवाज में यह गाना काफी मजेदार है। इस गाने को जसलीन रॉयल ने कंपोज किया।
रानी मुख़र्जी की आगामी फिल्म 'हिचकी' का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में बेहद ही खूबसूरती से एक टीचर और उसके संघर्ष को दिखाया गया है।

'हिचकी' में रानी मुख़र्जी हकलाती हुई टीचर के किरदार में है। फिल्म 23 फरवरी के बजाए अब 23 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। रानी आखिरी बार साल 2014 में फिल्म 'मर्दानी' में दिखाई दी थीं। 

यहां देखें गाना: 

 इसे भी पढ़ें: #Couplesgoal इंटरनेट पर वायरल हो गई 'विरुष्का' की ये रोमांटिक तस्वीर

Source : News Nation Bureau

Rani Mukerji oye hichki
      
Advertisment