जोधपुर की एक अदालत ने गुरुवार को सुपरस्टार सलमान खान से जुड़े वर्ष 1998 के काला हिरण शिकार मामले में अपना फैसला सुना दिया, जिसमें सलमान को दोषी करार दिया गया है।
इस मामले में सोनाली बेंद्रे समेत अन्य को बरी कर दिया गया है। इस फैसले के बाद बॉलीवुड के सितारें प्रतिक्रियां दे रहे है। सलमान के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस रानी मुकर्जी सलमान खान के समर्थन में उतरी हैं।
अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि 'हैलो ब्रदर' के अपने सह-कलाकार सलमान खान के लिए उनका प्यार हमेशा बरकरार रहेगा।
अदालत के फैसले से पहले इस बारे में पूछे जाने पर रानी ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं हमेशा से कहती आई हूं कि मेरा प्यार हमेशा उनके साथ बना रहेगा।'
और पढ़ें: LIVE: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर कसा कानूनी शिकंजा, कोर्ट ने दिया दोषी करार
इस मामले में सलमान के अलावा, 'हम साथ-साथ हैं' के उनके सह-कलाकारों सोनाली बेंद्रे, सैफ अली खान और तब्बू पर भी फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था।
रानी किडजेनिया का नया लोगो लॉन्च करने और 'कैमलिन-हिचकी' प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए उपस्थित हुईं थीं।
अभिनेत्री ने फिल्म 'हिचकी' के साथ बॉलीवुड में वापसी की है, जिसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
और पढ़ें: श्रीदेवी की बेटी जहान्वी कपूर से हुई गलती, हाथ से फिसली ये बड़ी फिल्म
Source : IANS