शाहरुख ने दिखाया रईस की जिंदगी का एक हिस्सा, देखें 'बैटरी' बोलने पर लोगों का क्या हाल करता है 'रईस'

फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है।

फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
शाहरुख ने दिखाया रईस की जिंदगी का एक हिस्सा, देखें 'बैटरी' बोलने पर लोगों का क्या हाल करता है 'रईस'

रईस फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान (फोटो: यूट्यूब)

शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस 'रईस' का बेसब्री का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके पहले शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कह रहे हैं कि अगर गलती से भी किसी ने 'रईस' को बैटरी बोल दिया तो बुरा हाल हो जाएगा।

Advertisment

शाहरुख खान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'देखें! रईस को 'बैटरी' बोलने पर क्या होता है? #BatteryNahiBolneka' 

वीडियो में हर कोई उन्हें 'ऐ बैटरी, ऐ बैटरी' बोल रहा है, जिसके जवाब में वो सभी की खूब पिटाई करते हैं और कहते हैं कि बैटरी नहीं बोलने का। वीडियो के आखिर में फिल्म की एक्ट्रेस माहिरा खान भी उन्हें बैटरी बुलाती हैं, जिसका जवाब वो हंसकर देते हैं।

फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। 'रईस' का किरदार और डायलॉग दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो रहा है।

यहां देखें वीडियो:

Raees News in Hindi Shah Rukh Khan
Advertisment