/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/17/95-shahrukhkhan.jpg)
रईस फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान (फोटो: यूट्यूब)
शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी को रिलीज़ होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस 'रईस' का बेसब्री का इंतज़ार कर रहे हैं। इसके पहले शाहरुख ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह कह रहे हैं कि अगर गलती से भी किसी ने 'रईस' को बैटरी बोल दिया तो बुरा हाल हो जाएगा।
शाहरुख खान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'देखें! रईस को 'बैटरी' बोलने पर क्या होता है? #BatteryNahiBolneka'
वीडियो में हर कोई उन्हें 'ऐ बैटरी, ऐ बैटरी' बोल रहा है, जिसके जवाब में वो सभी की खूब पिटाई करते हैं और कहते हैं कि बैटरी नहीं बोलने का। वीडियो के आखिर में फिल्म की एक्ट्रेस माहिरा खान भी उन्हें बैटरी बुलाती हैं, जिसका जवाब वो हंसकर देते हैं।
Here's what happens when you call Raees "battery"? #BatteryNahiBolnekahttps://t.co/l5CCgp6SNv
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 16, 2017
फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है, इसका निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। 'रईस' का किरदार और डायलॉग दर्शकों के बीच काफी मशहूर हो रहा है।
यहां देखें वीडियो: