/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/05/41-hemamalini.png)
बीजेपी सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में चुप्पी तोड़ी है। पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के विवाद को लेकर उन्होंने कहा 'कलाकार एक कलाकार है चाहे वो भारत से हो या पाकिस्तान से लेकिन हमें भारत को सपोर्ट करना चाहिए।'
यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर कुछ इस तरह बंट गया बॉलीवुड
पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन और विरोध की लहर अब तेज होती जा रही है। एक इवेंट में पहुंची अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद मालिनी ने पाकिस्तानी कलाकारों के बारे में कहा कि "मैं इस विवादास्पद मुद्दे पर ज्यादा बोलना नहीं चाहती, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगी कि हम कलाकार हैं।"
Artist is an artist, whether from India or Pak, but we have to support India: Hema Malini on Pak artists controversy pic.twitter.com/XKTfHS4Vmk
— ANI (@ANI_news) October 4, 2016
हेमा मालिनी के अलावा इस मुद्दे पर सितारों के अलग-अलग बयानों के चलते बॉलीवुड दो गुटों में बंट गया है। कुछ सितारे बॉलीवुड में पाकिस्तानी एक्टर्स के काम करने के पक्ष में हैं तो कुछ इसके खिलाफ। इसके पहले इंडियन मोशन पिक्चर्स एसोसिएशन (IMPA)ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन कर दिया था।
Source : News Nation Bureau