/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/02/hema11-95.jpg)
हेमा मालिनी( Photo Credit : फोटो- @imeshadeol Instagarm)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
धर्मेन्द्र और हेमा (Hema Malini) ने अपने समय में कई बड़ी फिल्मों जैसे 'शोले', 'सीता और गीता', 'ड्रीम गर्ल', 'द बर्निग ट्रेन', 'राजा जानी', 'अली बाबा और 40 चोर', 'नसीब', 'जुगनू', 'चरस', 'शराफत', 'नया जमाना' और 'क्रोधी आदि में साथ में काम किया
हेमा मालिनी( Photo Credit : फोटो- @imeshadeol Instagarm)
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेद्र (Dharmendra) की शादी को चार दशक हो चुके हैं और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए शादी की सालगिरह पर बधाई देने वाले प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. पति धर्मेद्र (Dharmendra) के साथ की एक तस्वीर को ट्वीट करते हुए हेमा (Hema Malini) ने लिखा, 'धरम जी और मैं उन सभी को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने आज हमारी शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं दी हैं. यह आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं हैं जो इन वर्षो के दौरान हमेशा हमारे साथ रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: 'रामायण' ने 'गेम्स ऑफ थ्रोन्स' को पीछे छोड़ा तो 'सीताजी' ने कही यह बड़ी बात
Dharam ji & I thank all those who have wished us on our wedding anniversary today. It is your blessings & good wishes that have always been with us all through these years🙏 pic.twitter.com/tEtO6L4Boj
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 2, 2020
धर्मेन्द्र और हेमा (Hema Malini) ने अपने समय में कई बड़ी फिल्मों जैसे 'शोले', 'सीता और गीता', 'ड्रीम गर्ल', 'द बर्निग ट्रेन', 'राजा जानी', 'अली बाबा और 40 चोर', 'नसीब', 'जुगनू', 'चरस', 'शराफत', 'आस पास', 'नया जमाना' और 'क्रोधी आदि में साथ में काम किया है. दोनों की साथ में दो बेटियां एशा और अहाना देओल हैं.
एशा ने अपने माता-पिता की प्यारी सी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'मेरे प्यारे माता-पिता को शादी की सालगिरह मुबारक. मम्मा और पापा आपसे बहुत प्यार करती हूं और ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दोनों को अनंत वर्षों का साथ, प्यार, खुशी और स्वास्थ्य प्रदान करें. आपको प्यार.'
Source : IANS