हेमा मालिनी ने दी जानकारी, धर्मेद्र की सेहत में तेज़ी से हो रहा है सुधार

धर्मेद्र (81) को बेचैनी और दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

धर्मेद्र (81) को बेचैनी और दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
हेमा मालिनी ने दी जानकारी, धर्मेद्र की सेहत में तेज़ी से हो रहा है सुधार

File photo- Getty Image

अभिनेत्री और राजनेता हेमा मालिनी का कहना है कि दिग्गज अभिनेता धर्मेद्र ठीक हो रहे हैं।

Advertisment

धर्मेद्र (81) को बेचैनी और दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार को नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

हेमा ने मंगलवार शाम ट्वीट किया, "अस्पताल में धरमजी के भर्ती होने को लेकर चिंतित लोगों के आश्वासन के लिए बता दूं कि वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। आप सबका धन्यवाद।"

धर्मेद्र के बेटे अभिनेता व फिल्मकार सनी देओल ने ट्वीट कर बताया कि फूड प्वाइजनिंग से उनके पिता बीमार पड़ गए और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है।

सनी ने ट्वीट किया, "मेरे पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने के लिए आप सबका धन्यवाद। वह फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़ गए थे और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। कृपया इस बारे में अटकलें न लगाएं।"

Source : IANS

nanvati hospital Dharmendra Film Actress Dharmendra health Hema Malini Sunny Deol
Advertisment