Advertisment

हेमा मालिनी ने किया मां को याद, आज जो कुछ भी हूं उन्हीं की वजह से हूं

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत मां जया चक्रवर्ती को उनकी 17वीं पुण्यतिथि पर याद किया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
hema

हेमा मालिनी ने किया मां को याद( Photo Credit : IANS)

Advertisment

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी दिवंगत मां जया चक्रवर्ती को उनकी 17वीं पुण्यतिथि पर याद किया है. अभिनेत्री हेमा ने कहा है कि वह आज जो कुछ भी हैं, वह अपनी मां की बदौलत हैं और आज भी उन्हें इस बात का एहसास होता है कि उनकी मां उनका मार्गदर्शन कर रही हैं. मां के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरों को साझा करते हुए अभिनेत्री ने ट्विटर पर लिखा है कि मेरी मां श्रीमति जया चक्रवर्ती, जिन्हें उन्हें जानने वाले सभी प्यार से मम्मी कहकर बुलाते थे, जो मुंबई में एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व थीं, जिनकी सभी इज्जत करते थे. 

हेमा मालिनी ने आगे लिखा कि वह आज ही के दिन 17 साल पहले हमें छोड़कर चली गई थीं. मेरे लिए वह सबकुछ थी- आज मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की बदौलत हूं. उन्हीं ने मेरा करियर बनाया है. मुझे आज भी उनकी मौजूदगी, उनके मार्गदर्शन का एहसास होता है. इस हफ्ते की शुरुआत में फादर्स डे के मौके पर दिग्गज अभिनेत्री ने अपने दिवंगत पिता को याद किया था.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि आज हम फादर्स डे मनाते हैं. मैं अपने पिताजी को याद कर रही हूं, जो अपने बच्चों से निस्वार्थ प्रेम करते थे, विशेष रूप से मैं उनकी इकलौती बेटी थी. वह मेरा इतना ख्याल रखते थे, मेरी हर छोटी जरूरत को पूरा करते थे और हमेशा मेरा साथ देते थे. मुझ पर हमेशा उनका साया रहता था. मुझे वाकई में उनकी बहुत याद आ रही है.

हेमा मालिनी ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शेयर किया Video

आपको बता दें कि इससे पहले दिग्गज अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने ब्रज क्षेत्र के किसानों से अपील की थी कि वे सही समय पर, सही जगह पर कोविड का टीका जरूर लगवाएं ताकि वे खुद को, अपने परिवार को व देश को कोरोना वायरस (Corona Virus) जैसी महामारी से बचा सकें. हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने क्षेत्रीय प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा के माध्यम से जारी वीडियो संदेश में कहा, 'मैं आपकी सांसद हेमा मालिनी मथुरा-वृन्दावन और ब्रज के सभी गांवों में रहने वाले, दिन-रात खेतों में पसीना बहाने वाले किसान बहन-भाइयों से निवेदन करना चाहती हूं कि वे कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर का धैयपूर्वक मुकाबला करें.'

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम में भाग जरूर लीजिए, टीका जरूर लगवाइए. हेमा मालिनी (Hema Malini) ने आगे कहा कि यह देखा गया है कि जिन लोगों ने टीका लगवाया है, उन पर कोरोना वायरस (Corona Virus) का गंभीर असर नहीं हुआ है. मैंने भी इसकी दोनों खुराक ले ली हैं. आप भी जल्दी से पंजीकरण करवाइए. सही समय पर, सही स्थान पर टीका ज़रूर लगवाइए.

Source : IANS

hema mother bollywood Hema Malini Hema Malini Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment