logo-image

पीएम नरेंद्र मोदी की दीया जलाने की बात पर आया हेमा मालिनी का रिएक्शन, बोलीं- क्या आप सब भी...

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की इस बात पर ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है

Updated on: 03 Apr 2020, 11:11 AM

नई दिल्ली:

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपने वीडियो मैसेज के जरिए लोगों को एकजुटता दिखाने की सलाह दी है. पीएम मोदी का कहना है कि सभी भारतवासी 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने-अपने घरों से प्रकाश फैलाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के इस संबोधन पर अब बॉलीवुड का रिएक्शन आ रहा है. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की इस बात पर ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने ट्वीट करते हुए लोगों से साथ आने की अपील की है. हेमा मालिनी (Hema Malini) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'घातक कोरोना वायरस के खिलाफ इस लंबे और कठिन युद्ध में हमें अपने पीएम के साथ रहने की शपथ लेनी चाहिए. यह समय है एक साथ आने का, हमारी एक जुटता दिखाने का और कोरोना वायरस को कंट्रोल करने में सरकार की मदद करने का. हम सभी 5 अप्रैल को उनके अनुरोध को पूरा करेंगे. क्या आप सब भी इसके लिए तैयार हैं?'

यह भी पढ़ें: Sunny Leone Video: सनी लियोन को ऐसे पहले कभी नहीं देखा होगा, live डांस से ढाया कहर

हेमा मालिनी (Hema Malini) के इस ट्वीट पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें कि नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश को संबोधित करते हुए लोगों से कोरोना वायरस के खिलाफ दिवाली मनाए जाने की अपील की है. पीएम ने कहा कि 5 अप्रैल को रात को 9 बजे 9 मिनट तक देश को जगमग करना होगा. पिछले 14 दिनों के भीतर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने तीसरी बार देश को सम्बोधित किया है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है.