शिमला मिर्ची ट्रेलर( Photo Credit : फोटो- @taran_adarsh Twitter)
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रही हैं. हेमा (Hema Malini) अभिनेता राजकुमार राव और रकुल प्रीत सिंह के साथ फिल्म 'शिमला मिर्ची' (Shimla Mirchi) में नजर आएंगी. फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में हेमा मालिनी (Hema Malini) रकुल प्रीत की मां का किरदार निभाती नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: 37 साल की उम्र में टीवी एक्टर कुशल पंजाबी का निधन, घर में फांसी पर लटका मिल शव
#HemaMalini, #RajkummarRao and #RakulPreetSingh... Ramesh Sippy - director of several iconic films - directs #ShimlaMirchi... Viacom18 Studios presentation... 3 Jan 2020 release... #ShimlaMirchiTrailer: https://t.co/JMBaPu7JUdpic.twitter.com/gY1VIZrFbK
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2019
'शिमला मिर्ची' (Shimla Mirchi) का ट्रेलर काफी मजेदार है. ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार राव से होती है. राजकुमार राव फिल्म में हकलाते हुए बोल रहे हैं. ट्रेलर में राज कुमार (Rajkummar Rao) एक फंक्शन में लड़की को प्रपोज करने जा रहे होते हैं और वो बोलते हुए अटकने लगते हैं. आई बोलते हुए आई लव माई कंट्री बोल बैठते हैं.'
यह भी पढ़ें: Jawani Jaaneman: 'ओले ओले' से एक बार फिर सैफ अली खान जीतेंगे लोगों का दिल
फिल्म की कहानी मां और बेटी की है. ट्रेलर में राजकुमार राव के किरदार को रकुल प्रीत सिंह से प्यार हो जाता है, वह चिट्ठी लिखकर उसे अपने दिल की बात बताना चाहता है. लेकिन वह चिट्ठी धोखे से रकुल की मां यानी हेमा के हाथ लग जाती है. इस एक गलतफहमी की वजह से हेमा मालिनी उल्टा राजकुमार राव को चाहने लगती हैं और फिर कहानी में कई दिलचस्प और मजेदार मोड़ आते हैं.
'शिमला मिर्ची' (Shimla Mirchi) का डायरेक्शन रमेश सिप्पी ने किया है. फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है. ट्रेलर को अब तक 24 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इससे पहले ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) 2017 में आई हिन्दी फिल्म एक थी रानी ऐसी भी में नजर आई थीं. शिमला मिर्ची' (Shimla Mirchi) 3 जनवरी को रिलीज हो रही है.
Source : News Nation Bureau