हेमा मालिनी का बॉलीवुड में इस चीज़ को लेकर उड़ा था मज़ाक, Dream Girl ने बयां किया दर्द

'क्योंकि ये कौन बोला' डायलॉग से लेकर इनके भरतनाट्यम डांस की भी हर जगह चर्चा सदियों से है. आज भी हेमा माइलिनी कई सारे एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
hema collage

हेमा मालिनी का बॉलीवुड में इस चीज़ को लेकर उड़ा था मज़ाक( Photo Credit : news nation)

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल (Bollywood Dream Girl) यानी हेमा मालिनी (Hema Malini) अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं. 'क्योंकि ये कौन बोला' डायलॉग से लेकर इनके भरतनाट्यम डांस की भी हर जगह चर्चा सदियों से है. आज भी हेमा माइलिनी कई सारे एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. जानकारों के मुताबिक हेमा मालिनी के पास 440 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. लेकिन ड्रीमगर्ल इनसब से अलग हटकर अपनी साड़ियों को लेकर सुर्ख़ियों में रही हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के इन Rappers का जानें क्या है असली नाम? Honey Singh से लेकर Badshah हैं इसमें शामिल

जानकारों की माने तो एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी (Hema Malini Interview) ने बताया था कि उनकी मां जया चक्रवर्ती (Jaya Chaktravarthy) उन्हें हमेशा पारंपरिक साड़ी पहनने की सलाह देती थी. कई बार उन्होंने विरोध करने की भी कोशिश की, लेकिन उनकी नहीं मानी गई. हेमा मालिनी (Hema Malini) जो कांजीरम साड़ियां पहना करती थीं उसे देख फिल्ममेकर्स (Filmakers Wives) की वाइफ उनपर हंसा करती थी. और उनका मज़ाक हर तरफ बनाया जाता था.  खुद इस बारे में हेमा मालिनी ( Hema Maline) ने खुलासा किया था. एक बार उन्होंने कहा था कि फिल्ममेकर्स की पंजाबी बीवियां उनकी कांजीवरम साड़ियों को देख कर कहती थी 'देख आ गई मद्रासन'

.publive-image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेमा मालिनी (Hema Malini) का कहना था कि उनकी मां हमेशा ही उन्हें भारी कांजीवरम साड़ियां पहनाया करती थीं. हेमा ने बताया कि उनकी मां का दिल बहुत बड़ा था.  ऐसे में मैं जो भी हूं उन्हीं की वजह से हूं. हेमा मालिनी की मां ने ही उन्हें शास्त्रीय नृत्य सीखने के लिए प्रेरित किया था. हेमा मालिनी (Hema Malini) ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि अगर मैं शास्त्रीय नृतक नहीं होती तो ये सब कभी मुझे हासिल नहीं होता. ख़ास बात यह थी कि हेमा मालिनी (Hema Malini) के पैदा होने से पहले उनकी मां ने शयनकक्ष में दुर्गा, सरस्वती और लक्ष्मी की बहुत सारी फोटो भी लगा ली थी.

यह भी पढ़ें- करोड़ों की एक्ट्रेस Deepika Padukone को जब मिला था इस फिल्म में ठेंगा, हिट के बाद भी जेब रह गई खाली

Source : News Nation Bureau

latest-news Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News hema malini saree controversies hema malini net worth Hema Malini mother trending Bollywood news trending news Jeetendra Hema Malini latest bollywood news Dream Girl Hema Malini #bollywoodtrending
      
Advertisment