क्या धर्मेंद्र को नहीं पसंद आई बागबान? हेमा मालिनी और अमिताभ के रोमांस से हुई चिढ़!

दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या उनके पति धर्मेंद्र (Dharmendra) अमिताभ बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री के कारण आज भी 'बागबान' देखने से इनकार करते हैं. हेमा मालिनी ने इसका जवाब बहुत ही अच्छे से दिया है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
Hema Malini interview about Baghban

Hema Malini interview about Baghban( Photo Credit : social media)

'बागबान' (Baghban) को रिलीज हुए भले ही 20 साल हो चुके हैं, लेकिन फिल्म में में बूढ़े माता-पिता के रूप में हेमा मालिनी (Hema Malini) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की एक्टिंग को आज भी याद किया जाता है.  उस उम्र में कपल का रोमांस और प्यारी भरी बॉन्डिंग देख फैंस दीवाने हो गए थे, लेकिन इस बीच फिल्म को लेकर कोई ऐसा इंसान था जिसे दोनों का रोमांस बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने इस वजह से फिल्म भी नहीं देखी. जी हां लंबे समय से अफवाह है कि हेमा मालिनी के रियल लाइफ हसबैंड और बेहतरीन एक्टर धर्मेंद्र ने  अमिताभ और हेमा मालिनी के रोमांस के कारण फिल्म को देखने से मना कर दिया था. हालांकि अभी तक खुद धर्मेंद्र या हेमा मालिनी के तरफ से इसको लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Advertisment

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी से पूछा गया कि क्या उनके पति धर्मेंद्र (Dharmendra) अमिताभ बच्चन के साथ उनकी केमिस्ट्री के कारण आज भी 'बागबान' देखने से इनकार करते हैं. इस बात पर हंसते हुए हेमा मालिनी ने  कहा कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता. उसी इंटरव्यू में, हेमा मालिनी ने एक और खुलासा किया है, उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को करने के लिए ज्यादा खुश नहीं थी, क्योंकि वह फिल्म  में 'चार बच्चों की मां' का रोल नहीं प्ले करना चाहती थीं.  हालांकि, बाद में उनकी मां जया चक्रवर्ती ने उन्हें यह कहते हुए फिल्म साइन करने के लिए मना लिया कि 'बागबान' की कहानी बहुत अच्छी है और रोल भी दमदार है. 

बड़े पर्दे पर निभा चुकी हैं दमदार रोल

रवि चोपड़ा द्वारा निर्देशित, 'बागबान' 2003 में रिलीज़ हुई है और इसमें सलमान खान, महिमा चौधरी, अमन वर्मा और समीर सोनी जैसे कलाकार थे. इसके अलावा, हेमा मालिनी ने बड़े पर्दे पर अपना दमदार प्रदर्शन दिया है. कैमरे के सामने अपने करियर के बारे में बात करते हुए हेमा मालिनी ने बीटी से कहा था, ''मैंने कभी भी बॉलीवुड में सुपरस्टार बनने की योजना नहीं बनाई थी.  ऐसा हो गया. शायद, मैं लकी हूं और लोगों ने मुझे पसंद किया.' जब मैं आई तो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बदलान की ओर जा रही थी. 

Source : News Nation Bureau

Hema Malini Film Dharmendra baghban Amitabh Bachchan bagbhan hema malini bhaghban hema malini and amitabh bachchan Latest Hindi news Hema Malini
      
Advertisment