/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/05/eela-759-79.jpeg)
'हेलीकॉप्टर ईला' का पोस्टर
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपने 44वें बर्थडे पर अपनी अगली फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस ट्रेलर को देखते ही आपको शाहरुख खान की 'मैं हूं ना ' की याद आ जाएगी। दरअसल इस फिल्म में काजोल भी 22 साल बाद कॉलेज ज्वाइन करती है।
काजोल ने अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करते हुए लिखा, 'अभी ट्रेलर देखिये, 7 सितंबर को फिल्म देखियेगा। '
फिल्म के ट्रेलर में काजोल के एक युवा बेटे की मां की भूमिका में है, जो जिंदगी को बिंदास तरीके से जीने में विश्वास रखती है। 22 साल बाद अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए काजोल अपने बेटे की क्लास में एडमिशन लेती है। जहां उन्हें सेलीब्रिटी की तरह ट्रीट किया जाता है। ट्रेलर में मां-बेटे के बीच के मार्मिक दृश्यों को भी दिखाया गया है। फिल्म में नेहा धूपिया भी नजर आने वाली है।
#HelicopterEela trailer is here! Film will be everywhere on 7th Sept.https://t.co/ekg6Zd0xVa@ajaydevgn@HelicopterEela@pradeepsrkar#SirshaRay@riddhisen896@NehaDhupia@ADFFilms@jayantilalgada@saregamaglobal
— Kajol (@KajolAtUN) August 5, 2018
प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार-विजेता अभिनेता रिद्धि सेन प्रमुख भूमिका में हैं। इसमें वह काजोल के बेटे की भूमिका में दिखेंगे। मितेश शाह द्वारा लिखित, 'हेलीकॉप्टर ईला' में काजोल अकेली मां और महत्वाकांक्षी गायिका की भूमिका में हैं।
यह फिल्म अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गाडा द्वारा सह-निर्मित है। इसके सात सितंबर को रिलीज होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें: हो जाइये तैयार, 'बाहुबली 3' में खुलेंगे फिल्म से जुड़े कई राज
Source : News Nation Bureau